Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 01,  2025

ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर तैयार करें अपनी खुद की एलोवेरा फेस क्रीम

1 कप एलोवेरा जेल, 1/2 कप नारियल तेल, 2 चम्मच जोजोबा तेल, 1.5 चम्मच मोम और 5-8 बूंदें एसेंशियल ओयल लें

Image Credit: pinterest

इंग्रेडिएंट  

बोयलर में नारियल तेल, मोम और जोजोबा तेल को स्लो हीट पर तब तक गर्म करें, जब तक कि वे पिघल न जाएं

Image Credit: pinterest

तेल और मोम पिघलाएं

पिघले हुए पूरे मिक्सचर को ब्लेंडर जार में डालें और इसे पूरी तरह से ठंडा होने दें (लगभग 1-1.5 घंटे)

Image Credit: pinterest

कूल मिक्सचर 

जब मिक्सचर ठंडा हो जाए तो स्पैचुला से ब्लेंडर के किनारों पर चिपकी हुई सामान को खुरच कर ढीला कर दें

Image Credit: pinterest

स्क्रैप मिक्सचर 

ब्लेंडर को स्लो स्पीड से चालू करें और मिक्सचर में धीरे-धीरे एलोवेरा जेल मिलाना शुरू करें

Image Credit: pinterest

एलोवेरा जेल

मिक्सचर को गाढ़ा और क्रीमी बनाने के लिए ब्लेंडर को बीच में रोकते हुए फेंटे और किनारों को खुरचते रहें

Image Credit: pinterest

फेंटते रहें

जब मिश्रण हल्का और फूला हुआ दिखाई देने लगे, तो उसमें एसेंशियल ओयल की कुछ बूंदे मिलाएं

Image Credit: pinterest

एसेंशियल ओयल मिलाएं

क्रीम को चिकना और सोफ्ट बनाने के लिए लगभग 10-15 मिनट तक मिक्सचर फेंटना जारी रखें

Image Credit: pinterest

अच्छी तरह से फेंटें 

सभी प्रोसेस कम्प्लीट होने के बाद जो क्रीम रेडी होती है उसे संभलकर एक एयरटाइट कंटेनर में भरें

Image Credit: pinterest

कंटेनर में भरें

क्रीम को कंटेनर में स्टोर करके उसे ठंडी और सूखी जगह पर स्टोर करें और 1 महीने के अंदर उपयोग करें

Image Credit: pinterest

स्टोर करें

अब नींबू खाने का स्वाद ही नहीं बल्कि होठों की सुंदरता भी बढ़ाएगा
Find out More