Image Credit: istock

by Roopali Sharma | OCT 31,  2025

अब नींबू खाने का स्वाद ही नहीं बल्कि होठों की सुंदरता भी बढ़ाएगा

आप अपने होठों को गुलाबी बनाने के लिए चुकंदर से लिप बाम बना सकते है जिसे बनाने के 9 आसान स्टेप्स यहां दिए गए हैं:

Image Credit: istock

1 छोटा चुकंदर, 1 चम्मच नारियल का तेल, एक कटोरी और लिप बाम स्टोर करने के लिए छोटा कंटेनर लें

Image Credit: istock

इंग्रेडिएंट जमा करें

ताजे चुकंदर को धोएं और छीलें चुकंदर को धोकर छील लें, फिर उसे कद्दूकस करके पेस्ट बना लें

Image Credit: istock

बनाने का तरीका

साफ कपड़े या छन्नी की मदद से चुकंदर का रस निकाल लें, आपको 1 चम्मच रस की जरुरत होगी

Image Credit: istock

रस को निकालें

चुकंदर से लिप बाम बनाने के लिए एक साफ कटोरी में चुकंदर का रस, नारियल का तेल डालें

Image Credit: istock

सभी इंग्रेडिएंट मिलाएं

विटामिन ई कैप्सूल को काटकर उसका तेल भी इसमें मिला सकते हैं, यह ज्यादा पोषण देता है

Image Credit: istock

विटामिन ई मिलाएं

सभी इंग्रेडिएंट को चम्मच से तब तक अच्छी तरह मिलाएं जब वे एकसार न हो जाएं, तब तक मिलते रहे.

Image Credit: istock

अच्छी तरह मिक्स करें

मिक्सचर को फ्रिज में रख दें ताकि यह थोड़ा गाढ़ा हो जाए और बाम जैसी कन्सिस्टेन्सी बना ले

Image Credit: istock

ठंडा होने के लिए रखें

मिक्सचर गाढ़ा होने या सेट के बाद, तैयार लिप बाम को एक छोटे, साफ कंटेनर में सावधानी से भरें

Image Credit: istock

कंटेनर में भरें

लिप बाम को फ्रिज में स्टोर करें ताकि यह लंबे समय तक चले, इसे रात को सोने से पहले होंठों पर लगाएं

Image Credit: istock

स्टोर और यूज करें

हरी लाल या पीली कौन सी शिमला मिर्च देती है ज्यादा इम्युनिटी पावर?
Find out More