Image Credit: istock

by Roopali Sharma | OCT 31,  2025

हरी लाल या पीली कौन सी शिमला मिर्च देती है ज्यादा इम्युनिटी पावर?

लाल शिमला मिर्च, हरी शिमला मिर्च दोनों ही न्यूट्रिएंट से भरपूर होती है, इसके बावजूद इसके फायदे अलग-अलग होते है:

Image Credit: istock

लाल शिमला मिर्च में हरी शिमला मिर्च की तुलना में विटामिन सी और विटामिन ए की मात्रा दोगुनी होती है

Image Credit: istock

लाल शिमला मिर्च में न्यूट्रिएंट्स

पकने के कारण इसमें लाइकोपीन और कैप्सेंथिन एंटीओक्सीडेंट्स होते हैं, जो कई हेल्थ बेनिफिट करते हैं

Image Credit: istock

एंटीओक्सीडेंट्स

हरी शिमला मिर्च का स्वाद कड़वा और तीखा होता है, लाल शिमला मिर्च मीठी होती है, यह हरी शिमला मिर्च की तुलना में नरम होती है

Image Credit: istock

स्वाद और बनावट

लाल शिमला मिर्च विटामिन ए और ल्यूटिन होता है जिससे यह आंखों की रोशनी के लिए बहुत फायदेमंद है

Image Credit: istock

लाल शिमला मिर्च आंखों के लिए

विटामिन सी की ज्यादा मात्रा इम्युन सिस्टम मजबूत बनाती है लेकिन दोनों ही शिमला मिर्च उपयोगी हैं

Image Credit: istock

इम्युनिटी के लिए

लाल शिमला मिर्च में एंटीओक्सीडेंट्स होने से हार्ट डिसीस से बचाती है और हार्ट हेल्दी रखती है

Image Credit: istock

हार्ट को हेल्दी रखें

हरी शिमला मिर्च में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है, जो डाइजेशन को बेहतर बनाने में मदद करती है

Image Credit: istock

हरी शिमला मिर्च से पाचन

न्यूट्रिशन और मीठा स्वाद के लिए लाल शिमला मिर्च चुनें लेकिन तीखा पसंद है, तो हरी शिमला मिर्च का यूज करें

Image Credit: istock

कौन सी चुनें?

डाई के साथ-साथ न्यू ट्रेंडिंग लुक भी आ जायेगा इन 9 तरीको से
Find out More