Image Credit: istock

by Roopali Sharma | OCT 31,  2025

डाई के साथ-साथ न्यू ट्रेंडिंग लुक भी आ जायेगा इन 9 तरीको से 

यहां नए ट्रेंड और तरीके दिए गए हैं, जिनकी मदद से आप सफेद बालों को छुपा सकते हैं और जवान दिख सकते हैं:

Image Credit: istock

पहले मेहंदी लगाएं और फिर कालापन लाने के लिए इंडिगो का यूज करें। यह ट्रेडिशनल तरीका है

Image Credit: istock

मेहंदी और इंडिगो का यूज

नियमित रूप से तेज़ ब्लैक टी से बाल धोने से समय के साथ बाल काले हो सकते हैं और चमक भी आती है

Image Credit: istock

ब्लैक टी रिंस

बालों के रंग के हाइलाइट्स या लोलाइट्स करवाएं, यह सफेद बालों को छुपा देता है, जिससे वे कम दिखाई देते हैं

Image Credit: istock

हाइलाइट्स और लोलाइट्स

नेचुरल हेयर डाई का इस्तेमाल करें, बालों को नुकसान पहुंचाए बिना बालों को रंग देते हैं, यह बेस्ट ओप्शन है

Image Credit: istock

नेचुरल हेयर डाई

कठोर रंगों की जगह, हल्के रंग वाले प्रोडक्ट चूस करें जो सफेद बालों को छुपाते हैं और नेचुरल लुक देते हैं

Image Credit: istock

लाइट कलर प्रोडक्ट

सफेद बालों को छिपाने के लिए गोल्डन और सिल्वर कलर हाइलाइट्स बेस्ट ओप्शन है, यह नेचुरल कलर के साथ मैच हो जाता है

Image Credit: istock

हाइलाइट्स

जड़ों से निकले सफेद बालों के लिए रूट कंसीलर का यूज करें, यह कोम्पैक्ट पाउडर होता है जो रूट पर लगाया जा सकता है

Image Credit: istock

रूट कंसीलर

ज्यादा पानी और हाइड्रेटिंग ड्रिंक, फ्रूट जूस पियें, यह बालों को स्वस्थ, मजबूत और चमकदार बनाता है

Image Credit: istock

हाइड्रेटेड रहना जरूरी

बालों को हेल्दी रखने के लिए बादाम या नारियल जैसे तेलों का रेगुलर यूज करें, यह बालों के लिए सेफ है

Image Credit: istock

नेचुरल तेलों से न्यूट्रिएंट

इन 7 कारणों से लीजिये आंवला शॉट और बढ़ाएं शरीर की इम्यूनिटी सर्दियों में
Find out More