Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 20,  2025

लगातार खांसी को मामूली न समझें हार्ट फेलियर का हो सकता है संकेत 

लेटते समय खांसी आना या सांस लेने में तकलीफ होना क्या सच में हार्ट फेलियर का लक्षण हो सकता है, आइये जानते है ये लक्षण क्यों और कैसे हो सकता है:]

Image Credit: pinterest

लेटते समय, ग्रेविटी बदल जाती है और यह एक्सेस फ्लूइड फेफड़ों और चेस्ट एरिया में आसानी से फैल जाता है

Image Credit: pinterest

पोजीशन में बदलाव

जब आप खड़े या बैठे होते हैं, तो ग्रेविटी पैरों और शरीर के निचले हिस्से में फ्लूइड बनाए रखने में मदद करता है

Image Credit: pinterest

ग्रेविटी का प्रभाव

हार्ट फेलियर में हार्ट ब्लड को प्रभावी ढंग से पंप नहीं कर पाता है, जिससे शरीर में फेफड़ों में, फ्लूइड जमा होने लगता है

Image Credit: pinterest

फ्लूइड का जमा होना

यह लक्षण सोने के बाद ज्यादा साफ़ होता है, व्यक्ति को उठकर बैठना पड़ता है या सांस लेने के लिए तकियों का ढेर लगाना पड़ता है

Image Credit: pinterest

रात में बिगड़ना

फेफड़ों में फ्लूइड के रेडिस्ट्रीब्यूशन से पल्मोनरी ब्लड वेसल्स में प्रेशर बढ़ जाता है, सांस लेना मुश्किल हो जाता है और खांसी शुरू होती है

Image Credit: pinterest

प्रेशर में तेजी

यह खांसी सूखी या गुलाबी झागदार बलगम के साथ हो सकती है, जो फेफड़ों में फ्लूइड की प्रजेंस का संकेत है

Image Credit: pinterest

खांसी का नेचर

यह सीधे तौर पर हार्ट के रुकने का रिजल्ट बताता है, क्योंकि बाएं वेंट्रिकल की कमजोरी फेफड़ों से ब्लड निकालने में अनेबल होते है

Image Credit: pinterest

हार्ट का फंक्शन

इस खांसी के साथ अन्य लक्षण भी हो सकते हैं, जैसे पैरों और टखनों में सूजन, थकान, कमजोरी और तेजी से वजन बढ़ना

Image Credit: pinterest

अन्य लक्षण

यदि आपको लेटते समय लगातार खांसी या सांस लेने में परेशानी होती है, तो यह नार्मल नहीं है, तुरंत चिकित्सक से कांटेक्ट करें

Image Credit: pinterest

ध्यान दें

ना करें पैरों की सूजन को हल्के में लेने की गलती
Find out More