Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 20,  2025

ना करें पैरों की सूजन को हल्के में लेने की गलती

पैरों में सूजन कई बार सामान्य हो सकती है, लेकिन कभी-कभी यह गंभीर हेल्थ प्रोब्लम का संकेत भी देती है आइये जानते है:

Image Credit: pinterest

यदि सूजन सिर्फ एक पैर में है और दर्दनाक है, तो यह डीप वेन थ्रोम्बोसिस का संकेत हो सकता है

Image Credit: pinterest

केवल एक पैर में सूजन

यदि सूजे हुए स्थान पर उंगली से दबाने के बाद गड्ढा बन जाता है जो तुरंत ठीक नहीं होता है, तो फ्लूड जमा होने का संकेत है

Image Credit: pinterest

दबाने पर गड्ढा पड़ना

पैर में ब्लड क्लोट, जो एक इमरजेंसी है और केवल एक पैर को एफेक्ट करता है, एडिमा के खतरे को बढ़ाती है

Image Credit: pinterest

डीप वेन थ्रोम्बोसिस

जब हार्ट ब्लड को सही से पंप नहीं कर पाता है, तो शरीर के निचले हिस्सों में फ्लूड जमा होने लगता है, जिससे सूजन आ जाती है

Image Credit: pinterest

हार्ट डिजीज

अपने पैरों को तकियों पर रखकर ऊपर उठाएं, ऐसा करने से एक्सेस फ्लूड को वापस हार्ट की ओर ले जाने में मदद करता है

Image Credit: pinterest

प्रिकोशन 

चिकित्सक की सलाह पर कम्प्रेशन मोज़े पहनना ब्लड फ्लो को बेहतर बनाने और फ्लूड को जमा होने से रोकने में मदद करता है

Image Credit: pinterest

कम्प्रेशन स्टोकिंग्स

अपनी डाइट में नमक की मात्रा सीमित करें, क्योंकि नमक शरीर में पानी की मात्रा को बढ़ाता है

Image Credit: pinterest

नमक कम खाना

रेगुलर एक्सरसाइज करने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और मसल की मूवमेंट फ्लूड को वापस पंप करने में मदद करती है

Image Credit: pinterest

एक्टिविटी और एक्सरसाइज

नारियल तेल या कोई हल्का तेल से मालिश करें, लेकिन ज्यादा दबाव न डालें, फिर कुछ समय के लिए आराम करें

Image Credit: pinterest

हल्की मालिश

यदि सूजन बनी रहती है या गंभीर लक्षण दिखाई देते हैं तो तुरंत अपने चिकित्सक से कांटेक्ट करें

Image Credit: pinterest

ध्यान दें

हर्बल सप्लीमेंट के नाम पर ये दवाएं खराब कर रही है आपकी हेल्थ
Find out More