Image Credit: google
by Roopali Sharma | sep 23
,
2025
तिजोरी कभी नहीं होगी खाली अगर कर लिया ये छोटा उपाय नवरात्रि में
नवरात्रि में सुख और समृद्धि के लिए कौड़ियों से जुड़े उपाय कर सकते है जिससे घर में सुख-समृद्धि आती हैं.
Image Credit: google
5, 7, 9 या 11 कौड़ियों को गंगाजल से शुद्ध करें और उन पर हल्दी का लेप लगाएं.
Image Credit: istock
कौड़ियों को पवित्र करें
इन कौड़ियों को पूजा स्थल पर मां दुर्गा की प्रतिमा के पास रखें.
Image Credit: google
पूजा स्थल पर रखें
पूजा के बाद, इन कौड़ियों को एक लाल वस्त्र में बांध लें.
Image Credit: google
लाल कपड़े में बांधें
लाल कपड़े
में बंधी कौड़ियों को अपनी तिजोरी या धन रखने के स्थान पर रखें.
Image Credit: google
तिजोरी में रखें
नवरात्र के दौरान ‘ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’ मंत्र का 108 बार जाप करें.
Image Credit: google
मां दुर्गा का मंत्र जाप
मां दुर्गा को लाल चुनरी, सिंदूर और अन्य सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें.
Image Credit: google
श्रृंगार अर्पित करें
प्रतिदिन शाम को माता के सामने एक कटोरी में दो लौंग और कपूर जलाएं.
Image Credit: google
लौंग-कपूर जलाएं
नवरात्र में गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र या अन्न का दान करें, इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य आता है.
Image Credit: google
दान-पुण्य करें
इन एक्सरसाइज को करने से पहले जरूर पढ़ लें ये बातें
Find out More