Image Credit: istock

by Roopali Sharma | sep 23,  2025

इन एक्सरसाइज को करने से पहले जरूर पढ़ लें ये बातें

ज़्यादा एक्सरसाइज करने से दिल को कई बार गंभीर नुकसान पहुंच सकता है आइये जानते है ऐसे कौन से लक्षण महसूस होने पर तुरंत व्यायाम रोक देना चाहिए.

Image Credit: istock

लंबे समय तक तेज एक्सरसाइज करने से दिल की धड़कन अनियमित हो सकती है.

Image Credit: istock

दिल की अनियमित धड़कन

जरुरत से ज्यादा वर्कआउट से ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ सकता है, जो हेल्थ को नुकसान पहुंचाता है.

Image Credit: istock

हाई ब्लड प्रेशर

ओवरट्रेनिंग से शरीर में कोर्टिसोल और एड्रेनालाईन जैसे स्ट्रेस हार्मोन का लेवल बढ़ जाता है.

Image Credit: istock

स्ट्रेस हार्मोन का बढ़ना

ज्यादा वर्कआउट से शरीर में बहुत ज़्यादा थकान महसूस होती है, जिससे दिल को सही से काम करने में मुश्किल होती है.

Image Credit: istock

थकान और कमज़ोरी

अगर आपने बहुत दिन से एक्सरसाइज नहीं की है तो अचानक से एक्सरसाइज शुरू न करें.

Image Credit: istock

धीरे-धीरे शुरुआत करें

थकावट, सीने में दर्द, या सांस फूलने पर तुरंत एक्सरसाइज करना बंद कर दें.

Image Credit: istock

बोडी सिग्नल को पहचाने

वर्कआउट के बीच में आराम के लिए समय निकालना जरुरी है, हफ्ते में एक दिन पूरी तरह से आराम करें.

Image Credit: istock

आराम करें

हार्ट हेल्थ के लिए एक्सरसाइज बहुत ज़रूरी है, लेकिन ओवर-एक्सरसाइज न करें.

Image Credit: istock

बैलेंस्ड एक्सरसाइज करें

यदि आपको ऐसे कोई भी लक्षण महसूस हों, तो चिकित्सक से तुरंत संपर्क करें.

Image Credit: istock

मेडिकल एडवाइस लें

क्यों आजकल बढ़ रही है नंगे पैर चलने की प्रैक्टिस, इन 9 पोइंट्स से जाने
Find out More