Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 04,  2025

क्यों इन 5 लाइफस्टाइल वाले लोगों को नहीं होता डायबिटीज

प्री-डायबिटीज़ को रिवर्स करने में समय लग सकता है, लेकिन इन डेली लाइफस्टाइल में चेंज करके ब्लड शुगर लेवल को नार्मल कर सकते है:

Image Credit: pinterest

प्रोस्सेड फूड्स और फैट से बचें। फ्रेश फल, सब्जियां और हेल्दी डाइट लें, जो ब्लड शुगर नार्मल करेगी

Image Credit: pinterest

टाइम इंटरवल पर मील 

रेगुलर ब्लड शुगर लेवल चेक करें और चिकित्सक से कंसल्ट करे ताकि इसका पता चल सके

Image Credit: pinterest

रेगुलर मोनिटरिंग करे

ज्यादा वेट से टाइप 2 डायबिटीज रिस्क होता है, हेल्दी डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज से कंट्रोल की कोशिश करें

Image Credit: pinterest

अपने वजन पर ध्यान दें

डाइट में फाइबर की मात्रा बढ़ाएं, क्योंकि फाइबर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है

Image Credit: pinterest

फाइबर रिच फूड खाएं

मार्केट के सोडा और जूस की जगह नार्मल पानी पिएं, जो ब्लड शुगर लेवल नार्मल बनाने में फायदेमंद है

Image Credit: pinterest

समय से पानी पिएं

इससे पेट भरा फील होता है, जरुरी पोषण मिलता हैं जिससे ग्लूकोज लेवल कम करने में मदद मिलती है

Image Credit: pinterest

भोजन से पहले सब्जियां खाएं

सप्ताह में कम से कम 150 मिनट की नार्मल एक्सरसाइज का गोल बनाएं, इसे 10 मिनट में बांट सकते हैं

Image Credit: pinterest

रोज एक्सरसाइज करें

भोजन को लिमिट में खाएं ताकि कैलोरी कंट्रोल की जा सके, कोशिश करे थोड़े-थोड़े समय में खाएं 

Image Credit: pinterest

भोजन को बांटे

गुड क्वालिटी वाली नींद के लिए सबसे जरुरी समय पर सोना है जो ब्लड शुगर कंट्रोल के लिए जरुरी है

Image Credit: pinterest

समय पर सोएं

किसी भी डाइट या एक्सरसाइज प्लानिंग ये चेंज से पहले चिकित्सक से सलाह लेना जरुरी है

Image Credit: pinterest

ध्यान दे

ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर तैयार करें अपनी खुद की एलोवेरा फेस क्रीम
Find out More