Image Credit: istock
by Roopali Sharma | sep 30
,
2025
क्यों इन 7 लक्षणों को साइलेंट किलर कहते है डायबिटीज में
लाइफस्टाइल से जुड़ी टाइप 2 डायबिटीज के 8 साइलेंट लक्षण हैं, जिन पर अक्सर लोगों का ध्यान नहीं जाता है:
Image Credit: istock
अगर आपको सामान्य से ज्यादा बार पेशाब करने जाना पड़ता है, तो यह एक चेतावनी संकेत हो सकता है.
Image Credit: istock
बार-बार पेशाब आना
ज्यादा पेशाब आने के कारण शरीर में पानी की कमी होती है, जिससे बार-बार प्यास लगती है.
Image Credit: istock
लगातार प्यास लगना
शरीर में एनर्जी की कमी महसूस होने से बार-बार भूख लगती है, भले ही आपने खाना खाया हो.
Image Credit: istock
लगातार भूख लगना
अगर बिना किसी कारण वजन कम हो रहा है, तो यह ब्लड शुगर बढ़ने का संकेत हो सकता है.
Image Credit: istock
अचानक वजन घटना
अगर कोई चोट ठीक होने में ज्यादा समय ले, तो यह शरीर में अनियंत्रित शुगर का लक्षण है.
Image Credit: istock
घावों का देर से भरना
हाई ब्लड शुगर लेवल आंखों की नसों को प्रभावित कर सकता है, जिससे दृष्टि धुंधली हो सकती है.
Image Credit: istock
धुंधला दिखना
गर्दन या कमर पर त्वचा पर काले, मखमली धब्बे
दिखना इंसुलिन रेजिस्टेंस का संकेत हो सकता है.
Image Credit: istock
त्वचा में बदलाव
डायबिटीज के कारण इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है, जिससे इन्फेक्शन बार-बार हो सकते हैं.
Image Credit: istock
बार-बार इन्फेक्शन
पैसों की बारिश करने वाला यह पौधा, इस तरह लगाएं मुख्य द्वार पर
Find out More