Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | sep 25,  2025

ब्लड शुगर लेवल बहुत जल्दी बढ़ाते है ये सफ़ेद दानें

डायबिटीज पेशेंट को साबूदाना कम खाना चाहिए क्योंकि इससे ब्लड शुगर तेज़ी से बढ़ सकता है, आइये जानते है इसके कारण और खाने के दूसरे ओप्शन:

Image Credit: istock

साबूदाना का हाई जीआई के कारण यह शरीर में तेजी से पचता है और ग्लूकोज में बदल जाता है.

Image Credit: istock

हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स

इसमें विटामिन, मिनरल और फाइबर जैसे नुट्रिएंट्स की कमी होती है.

Image Credit: istock

कम नुट्रिएंट्स

हाई कार्बोहाइड्रेट कंटेंट के कारण, यह ब्लड शुगर लेवल में तेज़ी से उतार-चढ़ाव पैदा कर सकता है.

Image Credit: istock

ब्लड शुगर में उतार-चढ़ाव

कैलोरी से भरपूर होने के कारण इसका ज्यादा सेवन वजन बढ़ा सकता है, जो डायबिटीज पेशेंट के लिए रिस्क है.

Image Credit: istock

वजन बढ़ना

क्विनोआ प्रोटीन फाइबर, विटामिन और मिनरल का अच्छा सोर्स है, जो ब्लड शुगर कंट्रोल में मदद करता है.

Image Credit: istock

हेल्दी ओप्शन क्विनोआ

ये साबुत अनाज फाइबर और दूसरे नुट्रिएंट से भरपूर होते हैं और डायबिटीज पेशेंट के लिए बेस्ट हैं.

Image Credit: istock

ज्वार और बाजरा

ब्राउन राइस में फाइबर ज्यादा होता है और इसका जीआई कम होता है.

Image Credit: istock

ब्राउन राइस

ओट्स में सोल्युबल फाइबर होता है, जो ब्लड शुगर लेवल मैनेज करने में मदद करता है.

Image Credit: istock

ओट्स

ये प्रोटीन और फाइबर के अच्छे सोर्स हैं और ब्लड शुगर कंट्रोल रखने में मदद करते हैं.

Image Credit: istock

दाल और बीन्स

कहीं फायदे की जगह नुकसान तो नहीं कर रही पौष्टिक गेहूं की रोटी
Find out More