Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 25,  2025

शैम्पू कंडीशनर नहीं ये डाइट प्लान रखेंगे बालो को घना और मजबूत 

डेली प्रोटिन, ओमेगा, और विटामिन बी वाला फ़ूड लेने से हैर स्ट्रोंग और डार्क रहते है और नैचुरल कलर बना रहता है

Image Credit: pinterest

न्यूट्रिशन रिच फ़ूड

स्पिनेच, बीट, रेड किडनी बीन्स लेने से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता इससे हैर रूट एक्टिव रहते और कलर पिगमेंट फास्ट खत्म नहीं होता

Image Credit: pinterest

आयरन सपोर्ट डाइट

सनलाइट, मशरूम,अंडा से विटामिन D मिलता है जो हैयर ग्रोथ बढ़ाता है इससे समय से पहले व्हाइट हेयर की प्रोब्लम कम होती है

Image Credit: pinterest

विटामिन D इंटेक

रागी, सीड्स, काजू, राजमा जैसे फ़ूड कोपर बढ़ाते है कोपर से मेलानिन एक्टिव रहता और हेयर ब्लैक बने रहते है

Image Credit: pinterest

कोपर सोर्स फ़ूड

पीनट, चना, पम्पकिन सीड्स, दाल में अच्छा जिंक होता है ज़िंक स्कैल्प हेल्थ को ठीक रखता और हेयर डार्कनेस बनाए रखता

Image Credit: pinterest

जिंक रिच आइटम

अखरोट, फ्लैक्ससीड, फिश से ओमेगा–3 मिलता है ये स्कैल्प ओइल बैलेंस सही रखकर हेयर डेन्सिटी को सपोर्ट करता है

Image Credit: pinterest

ओमेगा 3 इंटेक

दूध, पनीर, अंडा, फोर्टिफाइड सीरियल से B–12 मिलता है B 12 की कमी से ग्रे हेयर जल्दी आते, इसलिए ये जरूरी है

Image Credit: pinterest

बी 12 सपोर्ट

आंवला, अश्वगंधा, ब्राह्मी हैर पिगमेंट को नेचुरली सपोर्ट करते है इनसे हेयर शाइन और डार्कनेस दोनों बेहतर रहती है

Image Credit: pinterest

हर्बल एड ओन

सफ़ीशिएंट वोटर इंटेक रखने से स्कैल्प ड्राइनेस नहीं बनती है इससे हैर मेलानिन एक्टिव रहता और कलर फेड नहीं होता

Image Credit: pinterest

हाइड्रेशन मेंटेन

अपने बेली पेट को कम करने के सिंपल टिप्स ट्राई जरूर करे
Find out More