Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 24,  2025

दिवाली के बाद बढ़े वजन को आसानी से घटाएगा ये बेस्ट डाइट प्लान 

दिवाली के बाद वजन काम करने के लिए ये डाइट प्लान फोलो करना चाहिए 

Image Credit: istock

दिन की शुरुआत एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू रस मिलाकर करें, मेटाबोलिज्म बढ़ाता है

Image Credit: istock

मोर्निंग डिटोक्स ड्रिंक 

नाश्ते में प्रोटीन रिच फ़ूड ऐड करें, जैसे ओट्स, उबले अंडे, स्प्राउट्स या पनीर सैंडविच

Image Credit: istock

हाई-प्रोटीन नाश्ता

सुबह 11 के आसपास, फल खाएं जैसे सेब, पपीता या संतरा। इसके अलावा अखरोट ले सकते हैं

Image Credit: istock

मिड-मोर्निंग स्नैक

दोपहर के भोजन में दो रोटी, एक कटोरी सब्जी, एक कटोरी दाल और भरपूर सलाद शामिल करें

Image Credit: istock

बैलेंस्ड लंच 

शाम 4-5 बजे के करीब, ग्रीन टी के साथ कुछ मखाने, भुने चने या फल लें, भूख कंट्रोल करेगा

Image Credit: istock

इवनिंग लाइट स्नैक 

रात का खाना हल्का रखें। आप सब्जियों का सूप, पनीर भुर्जी, या उबली हुई सब्जियां खाए

Image Credit: istock

लो कैलोरी डिनर

दिन भर में कम से कम 3-4 लीटर पानी पिएं। पानी शरीर को डिटोक्स करके भूख कंट्रोल करता है

Image Credit: istock

हाइड्रेटेड रहें

मिठाइयां और अन्य जंक फूड से परहेज करें। फेस्टिवल के बाद बोडी को डिटोक्स करना ज़रूरी है

Image Credit: istock

अवोइड जंक फूड

केवल डाइट ही नहीं, बल्कि रोजाना 30-45 मिनट एक्सरसाइज करना भी बहुत इम्पोर्टेन्ट है

Image Credit: istock

रेगुलर एक्सरसाइज 

लिपस्टिक लगाने से पहले फॉलो करे ये स्टेप्स, मिलेंगे परफेक्ट लिप्स
Find out More