Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 15,  2025

फायदे की जगह नुकसान तो नहीं कर रही, विटामिन ई कैप्सूल?

चेहरे पर सीधे विटामिन ई कैप्सूल लगाने से कई प्रकार के स्किन इन्फेक्शन हो सकते है.

Image Credit: google

चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल

विटामिन ई तेल के गाढ़े होने के कारण स्किन इरिटेशन और रेडनेस हो सकती है.

Image Credit: google

स्किन इरिटेशन और रेडनेस

कुछ लोगों की सेंसेटिव स्किन पर विटामिन ई के उपयोग से रैशेज और इचिंग हो सकती है.

Image Credit: google

रैशेज और इचिंग

विटामिन ई का गाढ़ा तेल स्किन पोर्स को बंद कर सकता है, जिससे स्किन की सांस लेने में दिक्कत होती है.

Image Credit: google

पोर्स बंद होना

सेंसेटिव स्किन पर विटामिन ई तेल के उपयोग से एलर्जी हो सकती है.

Image Credit: google

एलर्जी

गाढ़ा तेल पोर्स को बंद कर सकता है, जो मुंहासे वाली स्किन प्रोब्लम को और बढ़ा सकता है.

Image Credit: google

मुंहासे बढ़ना

ओयली स्किन वाले लोगों के लिए, विटामिन ई कैप्सूल एक्स्ट्रा ओइल को बढ़ा सकता है.

Image Credit: google

ज्यादा ओयली स्किन

विटामिन ई तेल को सीधे लगाने के बजाय जोजोबा, नारियल या गुलाब जल में मिलाकर लगाएं.

Image Credit: google

हल्के तेलों में मिलाएं

पूरे चेहरे पर विटामिन ई कैप्सूल लगाने से पहले अपनी स्किन पैच टेस्ट करें कि रिएक्शन तो नहीं हो रहा.

Image Credit: google

पैच टेस्ट करें

अगर स्किन एक्जिमा, सोरायसिस या बहुत सेंसेटिव है, तो पहले स्किन स्पेशलिस्ट से कंसल्ट करें.

Image Credit: google

चिकित्सक से सलाह लें 

क्या आप भी गंदे हेयर ब्रश कर रहे हैं इस्तेमाल? तो आज ही कर दे बंद, होंगे बड़े बदलाव
Find out More