Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 03,  2025

सर्दियों में भी हो सकती है बॉडी डिहाइड्रेट, पिएं दिनभर में इतना पानी

सर्दियों में प्यास कम लगने के कारण हम अक्सर पानी पीना कम कर देते हैं, जो सेहत के लिए बहुत हार्मफुल हो सकता है, आइये जानते है ठंड में ज्यादा पानी क्यों पीना चाहिए:

Image Credit: pinterest

ठंडी हवाएं शरीर की नमी सोख लेती हैं, प्यास न लगने पर भी शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जिससे थकान और चक्कर आ सकते हैं

Image Credit: pinterest

डिहाइड्रेशन होना

कम पानी पीने से टोक्सिंस शरीर से बाहर नहीं निकल पाते, जिससे यूरिन गाढ़ा हो जाता है और किडनी स्टोन का रिस्क होता है

Image Credit: pinterest

किडनी स्टोन का खतरा

पानी की कमी से मेटाबोलिज्म स्लो हो जाता है, जिससे कन्सप्शन और एसिडिटी की सीरियस प्रोब्लम हो सकती है

Image Credit: pinterest

डाइजेस्टिव प्रोब्लम

विंटर में हवा ड्राई होती है, कम पानी न पीने से स्किन फटने लगती है, डल हो जाती है और रिंकल आ जाते हैं

Image Credit: pinterest

स्किन ड्राई होना

शरीर से टोक्सिंस को बाहर निकालने के लिए पानी जरूरी है, पानी की कमी इम्यून सिस्टम कमजोर कर देती है, जिससे सर्दी-जुकाम जल्दी होता है

Image Credit: pinterest

इम्युनिटी में कमी

पानी शरीर के टेम्प्रेचर को कंट्रोल करने में मदद करता है, हाइड्रेटेड न रहने पर ठंड ज्यादा लग सकती है

Image Credit: pinterest

बोडी का टेम्प्रेचर इम्बैलेंस

ब्रेन का एक बड़ा हिस्सा पानी है, इसकी कमी से कंसंट्रेशन में कमी, चिड़चिड़ापन और बार-बार सिरदर्द होने लगता है

Image Credit: pinterest

दिमागी सुस्ती और सिरदर्द

हड्डियों के जोड़ों के बीच ‘साइनोवियल फ्लूइड’ के लिए पानी जरुरी है, कम पानी पीने से जोड़ों में दर्द और जकड़न बढ़ सकती है

Image Credit: pinterest

जोड़ों में दर्द

विंटर में हेल्दी रहने के लिए दिन भर में कम से कम 2-3 लीटर पानी पीना बहुत जरुरी होता है

Image Credit: pinterest

कितना पानी पिएं

10 मिनट के ये योगासन वजन के साथ साथ मेटाबॉलिज्म को भी रखेंगे फिट
Find out More