Image Credit: istock

by Roopali Sharma | sep 30,  2025

स्किन से चिपके फेवीक्विक को हटाएं इन 7 आसान तरीकों से

कई बार फेवीक्विक हाथ और त्वचा से चिपक जाता है इसे बिना दर्द हटाने के 8 आसान तरीके यहां दिए गए हैं:

Image Credit: istock

गर्म साबुन के पानी में फेवीक्विक लगे हुए हिस्से को 10 मिनट तक डुबोकर रखें, फेवीक्विक ढीला होकर निकल जाएगा.

Image Credit: istock

गर्म साबुन का पानी

रुई को एसीटोन में भिगोएं और चिपके हुए हिस्से पर धीरे-धीरे लगाएं, फेवीक्विक नरम होकर उतर जाएगा.

Image Credit: istock

नेल पोलिश रिमूवर

फेवीक्विक लगे हिस्से पर पेट्रोलियम जेली लगाएं और धीरे-धीरे रगड़ें.

Image Credit: istock

पेट्रोलियम जेली

नमक को पानी में मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाएं और फेवीक्विक वाले हिस्से पर लगाकर धीरे-धीरे रगड़ें.

Image Credit: istock

नमक का पेस्ट

नींबू के रस में मौजूद एसिड भी फेवीक्विक को ढीला कर सकता है, इसे लगाकर कुछ देर बाद धो लें.

Image Credit: istock

नींबू का रस

सिरके में कपड़ा भिगोकर चिपके हुए हिस्से पर कुछ मिनट लगाकर रखने के बाद रगड़कर हटा दें.

Image Credit: istock

सिरका

अगर कोई तरीका काम न करे, तो ज़बरदस्ती न करें, कई बार फेवीक्विक अपने आप ही निकल जाता है.

Image Credit: istock

धैर्य रखें

अगर फेवीक्विक आंखों, मुंह या सेंसेटिव स्किन पर लग जाए, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें.

Image Credit: istock

जरुरी सलाह

अब चीनी की जगह खाइए मीठी तुलसी
Find out More