Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 07,  2025

डायबिटिक पेशेंट खाएं इस आटे की रोटी और कंट्रोल रखें ब्लड शुगर लेवल

सर्दियों में बाजरे की रोटी खाना हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है, पोषक तत्वों से भरपूर बाजरे के कई फायदे है:

Image Credit: pinterest

बाजरे की तासीर गर्म होती है, जो सर्दियों के महीनों में शरीर को नैचुरली गर्म रखने में मदद करती है

Image Credit: pinterest

शरीर को गर्माहट देना

बाजरा फाइबर का सोर्स है, जो पाचन दुरुस्त रखता है और कब्ज, गैस व एसिडिटी से राहत दिलाता है

Image Credit: pinterest

पाचन में मदद

यह प्रोटीन, आयरन, विटामिन बी12 और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरा होता है, जो ओवरआल हेल्थ बढ़ाता हैं

Image Credit: pinterest

न्यूट्रिएंट्स से भरपूर

बाजरे में कम कैलोरी होती है, जिससे पेट भरा रहता है, भूख कम लगती है और वजन घटाता है

Image Credit: pinterest

वेट कंट्रोल करे

बाजरे का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है, ब्लड शुगर लेवल नहीं बढ़ता है, डायबिटिक पेशेंट के लिए फायदेमंद है

Image Credit: pinterest

डायबिटीज के लिए

बाजरे के आटे में गुनगुना पानी डालते हुए नरम आटा गूंथ लें, फिर आटे की लोइयां बना लें

Image Credit: pinterest

बनाने का तरीका

लोई को हाथों की हथेलियों के बीच दबाकर बड़ा करते हुए बनाना हैं, फिर धीमी आंच पर पकाएं

Image Credit: pinterest

हाथ से बनाना

इन फायदों के लिए सर्दियों में डाइट में बाजरे की रोटी खाना एक पौष्टिक और पारंपरिक उपाय है

Image Credit: pinterest

हेल्थ के साथ ट्रेडिशन

होने वाली दुल्हन शादी से पहले लगाएं ये फेस मास्क ग्लोइंग स्किन के लिए
Find out More