Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 07,  2025

होने वाली दुल्हन शादी से पहले लगाएं ये फेस मास्क ग्लोइंग स्किन के लिए

घर पर बने नीम फेस पैक से बेदाग और चमकदार स्किन मिलती है, आइये जानते है इसे बनाने का तरीके और फायदे:

Image Credit: pinterest

घर पर बने नीम फेस पैक से बेदाग और चमकदार स्किन मिलती है, आइये जानते है इसे बनाने का तरीके और फायदे:

Image Credit: pinterest

नीम में शक्तिशाली एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो मुंहासे के बैक्टीरिया को खत्म करते हैं

Image Credit: pinterest

मुंहासे और फुंसियों कम करना

नीम का रेगुलर यूज पिगमेंटेशन को हल्का करने में मदद करता है और स्किन की रंगत को एक समान बनाता है

Image Credit: pinterest

डार्क स्पोट कम करता है

ओयली स्किन वालो की सीबम प्रोडक्शन कंट्रोल करता है, पोर्स को खोलता है और स्किन फ्रेश करता है

Image Credit: pinterest

ओयली स्किन कंट्रोल

नीम स्किन की डेड सेल्स को हटाता है, जिससे नई स्किन आती है और चेहरा चमकदार दिखता है

Image Credit: pinterest

डेड स्किन सेल्स हटाता है

नीम में विटामिन ई और एंटीओक्सीडेंट होने से स्किन को हाइड्रेट और पोषण देते हैं, जिससे वह कोमल बनती है

Image Credit: pinterest

त्वचा को पोषण और नमी देना

इसके एंटीओक्सीडेंट झुर्रियों को रोकते हैं और स्किन को टाइट करते हैं, जिससे जवां लुक मिलता है

Image Credit: pinterest

एंटी-एजिंग गुण

एक कटोरी में नीम पत्ते का पेस्ट, मुल्तानी मिट्टी और एक चुटकी हल्दी पाउडर डालें, फिर गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं

Image Credit: pinterest

ऐसे बनाएं फेस पैक

इस पैक को लगाने से पहले चेहरा साफ़ करें, फिर 15-20 मिनट के लिए लगाएं और पानी से धो लें

Image Credit: pinterest

लगाने का तरीका

नीम के इस नेचुरल फेस पैक को शाम या रात में लगा सकते हैं इसे सप्ताह में एक या दो बार लगाएं

Image Credit: pinterest

कब और कितनी बार लगाएं

इन रोजमर्राओ के 10 गलतियों की वजह से आने लगती है नी क्रैकिंग साउंड
Find out More