Image Credit: pinterest
by Roopali Sharma |
OCT 24,
2025
कच्ची तुलसी के 5 पत्ते करते है सेहत का ये नुकसान
कच्ची तुलसी के पत्ते खाने के कई हेल्थ बेनिफिट हैं, लेकिन इसे ज्यादा खाने से सेहत को नुकसान पहुंच सकता है.
Image Credit: google
तुलसी में पाए जाने वाले पारे के कारण इसे लगातार चबाने से दांतों का इनेमल खराब हो सकता है.
Image Credit: google
दांतों को नुकसान
रक्त पतला करने वाली दवाएं लेने वाले लोगों के लिए तुलसी खाना खतरनाक हो सकता है.
Image Credit: google
ब्लड-थिनिंग मेडिसिन
पर असर
तुलसी कोलेस्ट्रोल और ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में मदद कर सकती है.
Image Credit: google
दिल के लिए फायदेमंद
यह डाइजेस्टिव एंजाइमों को एक्टिव करती है और गैस, एसिडिटी जैसी डाइजेशन प्रोब्लम में राहत देती है.
Image Credit: google
डाइजेशन बेहतर
तुलसी स्किन को हेल्दी रखती है, मुंहासे कम करती है और बालों का झड़ना रोकती है.
Image Credit: google
स्किन और बालों के लिए
सुबह खाली पेट 4 से 5 ताजे तुलसी के पत्तों को चबाकर खाना सबसे अच्छा तरीका है.
Image Credit: google
ताजे पत्ते चबाना
तुलसी की चाय या इसका काढ़ा बनाकर पीना भी एक अच्छा ओप्शन है.
Image Credit: google
तुलसी का काढ़ा/चाय
बहुत ज्यादा क्वांटिटी में
तुलसी
न खाए, क्योंकि इसमें मौजूद यूजेनोल नुकसानदायक हो सकता है.
Image Credit: google
क्वांटिटी का ध्यान रखें
क्या होता है कुछ असर प्याज लहसुन नहीं खाने पर?
Find out More