Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | sep 30,  2025

क्या होता है कुछ असर प्याज लहसुन नहीं खाने पर?

अगर आप एक महीने तक प्याज और लहसुन नहीं खाते हैं, तो इसका आपके शरीर और मन पर कई तरह से प्रभाव पड़ सकता है.

Image Credit: pinterest

कुछ लोगों को प्याज और लहसुन पचाने में दिक्कत होती है, इसे न खाने से राहत मिल सकती है.

Image Credit: google

डाइजेशन में सुधार

प्याज और लहसुन में शरीर को ठंडा रखने वाले गुण होते हैं. इन्हें न खाने से शरीर में गर्मी बढ़ सकती है.

Image Credit: google

शरीर में गर्मी बढ़ना

प्याज और लहसुन से मुंह में दुर्गंध आती है. इन्हें छोड़ने से ताजगी बेहतर हो सकती है.

Image Credit: google

मुंह की दुर्गंध से छुटकारा

प्याज-लहसुन तामसिक भोजन माने जाते हैं, इन्हें छोड़ने से व्यक्ति अधिक शांत महसूस कर सकता है.

Image Credit: google

मेंटल अलर्टनेस में तेजी

प्याज-लहसुन को छोड़ने से शरीर डिटोक्सिफिकेशन मोड में जा सकता है.

Image Credit: pinterest

शरीर का डिटोक्सिफिकेशन

प्याज और लहसुन में कई पोषक तत्व होते हैं. इन्हें छोड़ देने से शरीर में कुछ न्यूट्रिएंट्स की कमी हो सकती है.

Image Credit: pinterest

नेगटिव इफ़ेक्ट

प्याज और लहसुन भूख को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. इन्हें न खाने से भूख कम लग सकती है.

Image Credit: pinterest

भूख में कमी

इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं. इन्हें न खाने से इम्यून सिस्टम पर असर पड़ सकता है.

Image Credit: pinterest

इम्युनिटी चेंज

डाइट में चेंज करने से पहले, अपने डायटीशियन से सलाह लेना अच्छा होता है.

Image Credit: pinterest

ध्यान दें

नाखूनों के सफेद निशान शरीर की 9 छिपी बीमारियों का खोलते है राज
Find out More