Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 29,  2025

शरीर की 9 छिपी बीमारियों का खोलते है राज नाखूनों के सफेद निशान

नाखूनों पर सफेद रेखाओं के अलग अलग इंडिकेशन होता है, आइये जानते है इसकी खास 9 बातें 

Image Credit: google

नाखूनों पर सफेद लाइन्स या धब्बों को ल्यूकोनीचिया कहते हैं, इसका कारण चोट, फंगल संक्रमण और दवाएं हैं

Image Credit: istock

ल्यूकोनीचिया

ये छोटे सफेद धब्बे होते हैं जो पेन की नोक साइज के होते हैं, नाखून में चोट लगने के बाद दिखते हैं

Image Credit: istock

पंकटेटा ल्यूकोनीचिया

स्ट्रिएटा नाखून बेस के पैरेलल चलती हैं और अक्सर चोट लगने या कुछ दवाओं के कारण होती हैं

Image Credit: istock

स्ट्रिएटा ल्यूकोनीचिया

ये नाखून पर बनी गहरी, सफेद होरिजेंटल लाइन्स हैं जो आर्सेनिक पोइज़निंग का इंडिकेशन देती हैं 

Image Credit: istock

मीज लाइन्स

ये नाखून पर बनी सफेद लाइन्स की जोड़ी होती है और किडनी या लिवर की प्रोब्लेम्स से जुड़ी होती हैं

Image Credit: istock

म्यूर्के लाइन्स

इसमें पूरा नाखून प्लेट सफेद हो जाता है, जो अक्सर ज़िंक की कमी या लिवर प्रोब्लम के कारण होता है

Image Credit: google

टोटल ल्यूकोनीचिया

नाखून का आधा हिस्सा सफेद, गुलाबी या भूरा होता है, जो किडनी रोग से जुड़ा होता है

Image Credit: google

लीन्से नेल्स

इसमें नाखून का हिस्सा सफेद और किनारा गहरा दिखाता है, जो अक्सर लिवर रोग, डायबिटीज़ के कारण होता है

Image Credit: google

टेरेस नेल

ये धब्बे दो महीने में गायब न हों, अन्य लक्षण जैसे थकान, नाखून में सेपरेशन दिखे, तो चिकित्सक से सलाह लेना जरुरी है

Image Credit: istock

चिकित्सक को दिखाएं

बहुत कारगर है ये 10 उपाय, करेंगे क्रिएटिनिन लेवल कम और किडनी हैल्दी
Find out More