Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 12,  2025

शराब खुलने के बाद कितने दिन सुरक्षित है पीने के लिए, जानना है जरुरी 

बीयर खुलते ही तुरंत अपनी कार्बन डाइऑक्साइड गैस बाहर कर देती है और उसका टेस्ट खराब हो जाता है। बीयर के कुछ घंटों में को पी लेना चाहिए

Image Credit: pinterest

बीयर

वाइन में अल्कोहल की मात्रा कम होती है इसलिए जल्दी खराब हो जाती है। खुली रेड या व्हाइट वाइन रेफ्रिजरेटर में 3 से 5 दिनों तक चल सकती है

Image Credit: pinterest

वाइन

ये सामान्य वाइन कंपैरिजन में अधिक समय तक चलती हैं 1-2 महीने, रेफ्रिजरेटर में रह सकती है क्योंकि इनमें अल्कोहल की अधिक होती है

Image Credit: pinterest

फोर्टिफाइड वाइन  

इनमें क्रीम और चीनी होती है, इसलिए ये खराब हो सकते हैं। इन्हें रेफ्रिजरेटर में रखना चाहिए   6 मंथ्स से ज्यादा नहीं रखना चाहिए

Image Credit: pinterest

क्रीम-बेस्ड लिकर  

जैसे व्हिस्की, वोडका, जिन, रम, टकीला ये खराब नहीं होतीं क्योंकि इनमें अल्कोहल की मात्रा बहुत ज़्यादा होती है

Image Credit: pinterest

स्पिरिट्स

खुली हुई शराब अधिक समय तक क्वालिटी बनाए नहीं रख सकती , ओक्सीडेशन के कारण स्वाद और सुगंध फीकी पड़ सकती ह

Image Credit: pinterest

टेस्ट चेंज

शराब की बोतल खोलने पर उसमें ओक्सीजन इंटर करती है जिससे ओक्सीडेशन प्रोसेस स्टार्ट हो जाती है, जो टेस्ट बदल देती है

Image Credit: pinterest

ओक्सीकरण रीजन  

अगर वाइन या बीयर से विनेगर जैसी, खट्टी गंध आए या उसमें झाग दिखे, तो उसे फेंक देना चाहिए ये पोयजनस हो सकती है

Image Credit: pinterest

खराब होने के साइन

बोतल जितनी ज़्यादा खाली होगी, हवा उतनी ही ज़्यादा इंटर होगी और ओक्सीडेशन तेज़ी से होगा, कम बची हुई शराब जल्दी खराब होती है

Image Credit: pinterest

बोतल का खालीपन

शराब की शेल्फ लाइफ को बढ़ाने के लिए, खुली हुई बोतलों को हीट, सीधी धूप और टेंपरेचर  से दूर ठंडी, डार्क प्लेसेस पर रखना चाहिए

Image Credit: pinterest

स्टोरेज

उपयोग के बाद बोतल का ढक्कन अच्छी तरह कसकर बंद करना चाहिए ताकि हवा के कोन्टैक्ट को कम किया जा सके

Image Credit: pinterest

ढक्कन कसकर बंद करें 

विंटर में डॉक्टर से रहें दूर, इन 5 ठंड भागने वाले लाइफस्टाइल से
Find out More