Image Credit: google

by Roopali Sharma | OCT 10,  2025

जानें अनार छीलने का स्मार्ट तरीका, ये 8 स्टेप्स करें फोलो

इन 8 स्टेप्स में अनार को आसान तरीके से छील सकते है

Image Credit: istock

सबसे पहले अनार को धो लें और एक चोपिंग बोर्ड व लकड़ी के चम्मच के साथ तैयार रखें

Image Credit: istock

तैयारी करें

अनार के ऊपरी हिस्से में लगी डंठल वाले क्राउन को चाकू की हेल्प से काट कर हटा दें

Image Credit: istock

ऊपरी हिस्सा काटें

ऊपर वाले हिस्से के जैसे ही अनार के नीचे के सिरे को भी चाकू की हेल्प से थोड़ा काट लें

Image Credit: istock

नीचे का हिस्सा काटें

छिलके के ऊपर से नीचे तक चाकू से चार हल्के कट लगाएं, ध्यान रहे कि कट ज्यादा गहरे न हों

Image Credit: google

कट लगाएं

अनार पर लगाए गए इन कटों की मदद से अनार को धीरे-धीरे फ्लावर पेटल की तरह खोलें

Image Credit: istock

फूल की तरह खोलें 

लकड़ी के चम्मच से अनार के छिलके वाले हिस्से पर पीछे से मारें, जिससे दाने कटोरे में गिर जाएंगे

Image Credit: istock

चम्मच से थपथपाएं

अनार का वाइट पार्ट और दाने पानी में गिरेंगे, जो दाने पानी में गिर गए हैं, उन्हें पानी में ही रहने दें

Image Credit: istock

वाइट पार्ट 

सफेद झिल्ली के टुकड़े ऊपर तैरने लगेंगे, उन्हें हाथों से या चम्मच से निकाल कर अलग कर सकते हैं

Image Credit: istock

दाने अलग करें

बच्चों का स्क्रीन टाइम कम करने के लिए अपनाये 8 खास एक्टिविटी
Find out More