Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | sep 30,  2025

डाइजेशन की हो रही प्रॉब्लम, ये कॉम्बिनेशन तो नहीं ले रहे आलू के साथ

आलू के साथ कुछ फ़ूड खाने से अपच और डाइजेशन प्रोब्लम हो सकती हैं, यहां 8 ऐसे फूड कोम्बिनेशन दिए गए हैं, जिनसे बचना चाहिए:

Image Credit: google

इन्हें एक साथ खाने से डाइजेस्टिव सिस्टम पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे अपच और सूजन हो सकती है.

Image Credit: google

मांस या मछली

आलू और दही का कोम्बिनेशन कफ को बढ़ा सकता है, जिससे सर्दी-खांसी हो सकती है.

Image Credit: google

दही

आलू और अंडे दोनों को पचाने में लंबा समय लगता है, और इन्हें साथ खाने से पेट खराब और सुस्ती हो सकती है

Image Credit: google

अंडे

आलू और दूध एक साथ पेट को भारी करते हैं, जिससे गैस और अपच की समस्या हो सकती है.

Image Credit: google

दूध

आलू और चावल दोनों ही स्टार्च से भरपूर होते हैं, एक साथ कहने से पेट फूलने की समस्या बढ़ सकती है.

Image Credit: google

चावल

आलू और खट्टे फलों को साथ खाने से डाइजेशन धीमा हो सकता है और गैस बन सकती है.

Image Credit: google

फल

आलू और बहुत मसालेदार भोजन का कोम्बिनेशन पेट में जलन और एसिडिटी को बढ़ा सकता है.

Image Credit: google

मसालेदार भोजन

आलू और मक्का दोनों ही स्टार्चयुक्त फूड हैं और इन्हें एक साथ खाने से गैस हो सकती है.

Image Credit: google

मक्का

नाखूनों के सफेद निशान शरीर की 9 छिपी बीमारियों का खोलते है राज
Find out More