Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 15,  2025

अब पत्तियां खाकर करें सफेद बालों को काला

यहां आपको एक ऐसी आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी के बारे में बता रहे है जिसका उपयोग बालों के झड़ने और गंजेपन के लिए किया जा सकता है.

Image Credit: pinterest

इसे ब्राह्मी बूटी भी कहते हैं, यह आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी है जिससे हेयर प्रोब्लम दूर हो सकती है.

Image Credit: pinterest

गोटू कोला

गोटू कोला सिर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है.

Image Credit: pinterest

गोटू कोला के लाभ

रिसर्च से पता चला है कि गोटू कोला नए बाल उगाने में मदद करता है.

Image Credit: pinterest

नए बाल उगाता है

यह बालों के रोम को मजबूत करने में मदद कर सकता है.

Image Credit: pinterest

बालों के रोम को मजबूत

यह बालों की क्वालिटी और डेंसिटी में भी सुधार कर सकता है.

Image Credit: pinterest

बालों की क्वालिटी इम्प्रूव

गोटू कोला के पत्तों को नारियल या जैतून के तेल में उबालकर उसका तेल बनाकर यूज करें.

Image Credit: pinterest

तेल के रूप में

आप गोटू कोला के पत्तों को सीधे अपने बालों पर लगा सकते हैं.

Image Credit: pinterest

सीधे उपयोग करें

आप गोटू कोला को अपने डाइट में शामिल करके भी इसका सेवन कर सकते हैं.

Image Credit: pinterest

डाइट में शामिल करें

गोटू कोला के यूज से पहले, आयुर्वेदिक चिकित्सक से सलाह लेना जरुरी है.

Image Credit: pinterest

ध्यान दें

40 के बाद इन फूड्स से बनाएं दूरी, हार्मोन बैलेंस रखने के लिए ये जरुरी
Find out More