Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 22,  2025

स्किन टैनिंग को जड़ से खत्म करेगा, घर पर बना नेचुरल साबुन

स्किन टैनिंग हटाने, ग्लो और फ्रेशनेस के लिए आप घर पर ही ग्लिसरीन का यूज करके नेचुरल साबुन बना सकते है.

Image Credit: istock

ग्लिसरीन साबुन का बेस, हल्दी पाउडर, एलोवेरा जेल, नींबू का रस, और एसेंशियल ओयल लें.

Image Credit: istock

इंग्रेडिएंट्स जमा करें

ग्लिसरीन साबुन के बेस को छोटे टुकड़ों में काटकर डबल बोयलर या माइक्रोवेव में पिघलाएं.

Image Credit: istock

ग्लिसरीन बेस पिघलाएं

स्किन को नमी देने और फ्रेशनेस लाने के लिए संतरे या नींबू का एसेंशियल ओयल डालें.

Image Credit: istock

नमी के लिए एसेंशियल ओयल

पिघले हुए ग्लिसरीन बेस में हल्दी पाउडर और कुछ बूंदें एसेंशियल ओयल डालकर अच्छी तरह मिला लें

Image Credit: istock

हल्दी पाउडर

स्किन को नौरिश देने के लिए दही या एलोवेरा जेल मिला सकते हैं.

Image Credit: istock

नौरिश्मेंट के लिए एलोवेरा जेल

मिक्सचर में एक चम्मच नींबू का रस डालकर फिर से अच्छी तरह मिलाएं.

Image Credit: istock

नींबू का रस डालें

इस गाढ़े मिक्सचर को साबुन बनाने वाले मोल्ड में डालें और रूम टेम्परेचर पर जमने दें.

Image Credit: istock

मोल्ड में डालें और ठंडा करें

साबुन सूखने पर इसे वैक्स पेपर में लपेटकर एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें.

Image Credit: istock

पैक करें

रोजाना नहाने के समय साबुन का इस्तेमाल करें, यह त्वचा की टैनिंग कम करता है और चमक बढ़ाता है.

Image Credit: istock

नहाते समय यूज करें

खुलेंगे नए तरक्की के रास्ते, कमल की पेंटिंग से
Find out More