Image Credit: istock

by Roopali Sharma | OCT 21,  2025

बाल झड़ना ब्यूटी प्रोब्लम ही नहीं, किडनी हेल्थ से जुड़ा खतरा भी हो सकता है

क्रोनिक किडनी रोग (CKD) में हेयर लोस एक आम लक्षण है, जो किडनी डैमेज के कारण होता है, जिसके लक्षण और कारण इस प्रकार हैं

Image Credit: istock

CKD के एडवांस स्टेज में बाल नोर्मल से फ़ास्ट स्पीड से और ज्यादा क्वांटिटी में झड़ सकते हैं

Image Credit: istock

अबनोर्मल हेयर लोस

किडनी डैमेज से पूरे शरीर में सूजन हो सकती है, जो हेयर के हेल्थ को बहुत एफ्फेक्टेड करती है

Image Credit: istock

सूजन

किडनी डैमेज से ब्लड में नुट्रिएंट्स की कमी होती है जिससे बाल बहुत ही पतले हो सकते हैं

Image Credit: istock

थिन हेयर

किडनी डैमेज के कारन शरीर में वेस्ट और टोक्सिन के जमा होने से हेयर क्वालिटी खराब होती है

Image Credit: istock

डल और ड्राई हेयर

किडनी ठीक से काम नहीं करे तो वेस्ट और टोक्सिन ब्लड में जमा होते हैं, हेयर हेल्थ को एफ्फेक्टेड करते हैं

Image Credit: istock

डिक्रीज़ड किडनी फंक्शन

CKD में एरिथ्रोपोइटिन हार्मोन के प्रोडक्शन में कमी से एनीमिया होता है, जो हेयर लोस का कारण बनता है

Image Credit: istock

एनीमिया

किडनी डिसीस में, शरीर प्रोपर  प्रोटीन नहीं बना पाता, जिसके कारण बालों कमजोर होकर झड़ने लगते हैं

Image Credit: istock

प्रोटीन की कमी

CKD के ट्रीटमेंट के लिए यूस की जाने वाली दवाएं भी बालों के झड़ने का कारण बन सकती हैं

Image Credit: istock

दवाएं और ट्रीटमेंट 

यह सामान्य जानकारी है, हेल्थ रिलेटेड सलाह या जांच के लिए, किसी योग्य चिकित्सक से सलाह ले

Image Credit: istock

ध्यान रखे 

लंग्स रहेंगे हेल्दी, अगर डाइट में डेली खाएंगे ये 10 सुपर फूड्स
Find out More