Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 13,  2025

ज्यादा मेकअप हो सकता है स्कीन के लिए खतरनाक सावधानी है जरूरी

ज़्यादा मेकअप से पोर्स ब्लोक हो जाते हैं, जिससे चेहरे पर दाने और पिंपल्स बढ़ते हैं

Image Credit: pinterest

स्किन पोर्स बंद होना

ज्यादा केमिकल वाले प्रोडक्ट फाइन लाइन्स और झुर्रियों को जल्दी उभार देते हैं एजिंग इफैक्ट भी दिखने लगता है

Image Credit: pinterest

एजिंग जल्दी दिखना

बार बार मेकअप हटाने और लगाने से त्वचा ड्राई और डल हो जाती है और लुक पर एजिंग इफैक्ट दिखता है

Image Credit: pinterest

स्किन ड्राई होना

लगातार मेकअप से स्किन में गंदगी जमा होती है और ब्लैकहेड्स वाइटहेड बढ़ जाते हैं स्किन हाइड्रेटेड नहीं लगती

Image Credit: pinterest

 ब्लैकहेड्स व व्हाइटहेड्स

आई मेकअप ज़्यादा लगाने से आखों में जलन, पानी आना और रैडनेस हो सकती है ब्लरीनेस भी आ सकती है

Image Credit: pinterest

आई इरिटेशन

भारी मेकअप स्किन को सांस नहीं लेने देता, जिससे रैशेज़ हो जाते हैं ये बहुत बड़ी प्रोब्लम भी बन सकती है

Image Credit: pinterest

स्किन रैशेज़ बनन

केमिकल बेस्ड मेकअप स्किन की नोर्मल शाइन कम करता है और टोन को पैची बना देता है इससे स्किन इफेक्टिव नहीं दिखती

Image Credit: pinterest

 स्किन टोन खराब होना

ओयली स्किन पर ज़्यादा मेकअप लगाने से पिंपल्स और एक्ने की प्रोब्लम बढ़ जाती है और स्किन प्रोब्लम स्टार्ट हो जाती हैं

Image Credit: pinterest

 एक्ने बढ़ना

गलत या एक्सपायर्ड मेकअप यूज़ करने से स्किन इन्फेक्शन होने की पोसिबिलीटी बढ़ जाती है और ये बहुत खतरनाक भी होता है

Image Credit: pinterest

स्किन इन्फेक्श

शुद्ध घी समझकर खा रहे हैं? असलीपन न परखा तो हो सकता है नुकसान
Find out More