Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 12,  2025

जो शुद्ध घी समझ के खा रहे है कही वो नकली तो नहीं है 

शुद्ध घी पेट की आग बढ़ाकर खाना जल्दी पचाता है।डेली 1–2 चम्मच लेने से गैस एसिडिटी कम होती है

Image Credit: pinterest

डाइजेशन बूस्टर

घी में हेल्दी फैट्स और विटामिन बोडी की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं। सर्दियों में ये और ज़्यादा असर दिखाता है

Image Credit: pinterest

इम्यूनिटी स्ट्रेंथ

शुद्ध घी में ओमेगा फैटी एसिड दिमाग को शांत, तेज और फोकस्ड रखते हैं। स्टूडेंट्स के लिए बहुत फायदेमंद है

Image Credit: pinterest

ब्रेन पावर सपोर्ट

घी स्किन को डीप मोइस्चर देता है और ड्राइनेस हटाता है। विंटर में नैचुरल ग्लो और सोफ्टनेस लाता है

Image Credit: pinterest

स्किन हाईड्रेशन

बालों में घी लगाने से ड्राइनेस, डैंड्रफ और फ्रिज कम होता है। बाल मुलायम और शाइनी होते हैं

Image Credit: pinterest

हेयर न्यूट्रिशन

घी तुरंत एनर्जी देता है और थकान जल्दी दूर करता है। वर्कआउट करने वालों के लिए भी अच्छा है

Image Credit: pinterest

एनर्जी क्विक सोर्स

घी बोडी के हार्मोन को बैलेंस रखने में सपोर्ट करता है। महिलाओं के लिए खासतौर पर फायदेमंद है

Image Credit: pinterest

हार्मोन बैलेंस

घी में Vitamin A, D, E, K, Omega 3–9 मिलता है। ये स्किन, दिल, दिमाग और हड्डियों के लिए ज़रूरी हैं

Image Credit: pinterest

विटामिन रिच पोषण

घी को 1–2 घंटे फ्रिज में रखें। असली घी समान रूप से जमता है, नकली में धब्बे या लेयर दिखती हैं

Image Credit: pinterest

फ्रिज जमावट टेस्ट

हथेली पर घी लगाकर सूंघें असली में हल्की देसी खुशबू होती है। साथ ही असली घी उंगली पर रखते ही जल्दी पिघल जाता है

Image Credit: pinterest

खुशबू और गलन टेस्ट

डाइट चार्ट प्लान कभी नहीं पड़ने देगा आपको बीमार
Find out More