Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 07,  2025

पुराने अस्थमा को दूर भगाने के लिए ले पुदीना पत्तों की स्टीम

पुदीने की पत्तियों को उबालकर तेल निकालने से घर और हेल्थ को कई लाभ मिलते हैं आइये जानते है इसका तरीका:

Image Credit: pinterest

पुदीने का पानी या चाय अपच, गैस, पेट दर्द और मतली से राहत दिलाने में मदद कर सकता है

Image Credit: pinterest

डाइजेशन में मददगार

पुदीने में मौजूद मेन्थोल सांसों को ताज़ा करता है और ओरल हाइजीन बनाए रखने में मदद करता है

Image Credit: pinterest

सांसों की दुर्गंध दूर करे

उबलते पानी से निकलने वाली पुदीने की भाप को सूंघने से बंद नाक और सांस की प्रोब्लम से राहत मिलती है

Image Credit: pinterest

सर्दी और बंद नाक से राहत

पुदीने के पानी का यूज स्किन को मुंहासे के इलाज में मदद कर सकता है क्योंकि इसमें सैलिसिलिक एसिड होता है

Image Credit: pinterest

स्किन के लिए फायदेमंद

पुदीने की पत्तियों को उबालने से निकली भाप से घर में सुगंध फैलती है, जिससे हवा साफ महसूस होती है

Image Credit: pinterest

नेचुरल रूम फ्रेशनर

पुदीने की तेज गंध कीड़ों को दूर रखने में मदद कर सकती है यह उन्हें मारने में भी मदद करती है

Image Credit: pinterest

इंसेक्ट को दूर रखें

पुदीने की सुगंध में शांत गुण होते हैं, जो स्ट्रेस को कम करने और मन को शांति देने में हेल्प करते है

Image Credit: pinterest

स्ट्रेस कम करें

बर्तन में पुदीने की पत्तियां और पानी डालकर उबालें, सुगंध हवा में फैलने लगेगी, इसे स्प्रे बोतल में भर सकते और पी सकते है

Image Credit: pinterest

सुगंधित पानी और भाप का तरीका

पुदीने की पत्तियों को धोकर कांच के जार में रखें और जैतून का तेल डाले, एक से दो महीने के लिए रखें फिर छान लें और यूज करें

Image Credit: pinterest

तेल का अर्क बनाने का तरीका

क्यों होती है बार-बार खुजली, क्या कोई बीमारी का संकेत है
Find out More