Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 11,  2025

खाना खाने के बाद पानी पीने  से बढ़ सकती हैं ये 10 हेल्थ प्रोब्लम्

इम्मेडिएटली पानी पीने से डाइजेस्टिव एंजाइम और गैस्ट्रिक जूस थिन हो जाते हैं, जिससे फ़ूड प्रोपर से डाइजेस्ट नहीं हो  पाता

Image Credit: pinterest

इफ़ेक्ट डाइजेस्टिव सिस्टम

कमजोर डाइजेशन के कारण स्टमक  में गैस, हेविनेस और पेट फूलने की प्रोब्लम होती है

Image Credit: pinterest

गैस और ब्लोटिंग

भोजन ठीक से  डाइजेशन न होने  के कारण बोडी को एडिक्वेट न्यूट्रिएंट्स  नहीं मिल पाते हैं

Image Credit: pinterest

पुअर न्यूट्रिएंट्स अब्सोर्प्शन 

सम केसेस में, यह एसिड रिफ्लक्स को इनक्रीस कर देता है, जिससे हार्टबर्न होता है

Image Credit: pinterest

हार्टबर्न

कोल्ड वाटर से बोडी का टेम्प्रेचर चेंज होता है, जिससे मेटाबॉलिज्म की प्रोसेस स्लो हो जाती है

Image Credit: pinterest

मेटाबोलिज्म धीमा होना

लगातार ऐसा करने से ब्लड शुगर का लेवल इनक्रीस हो सकता है और डायबिटीज का रिस्क बढ़ जाता है

Image Credit: pinterest

डायबिटीज का खतरा बढ़ना

मेटाबोलिज्म के धीमा होने से फैट बर्निंग की प्रोसेस भी धीमी हो सकती है, जिससे वेट  गेन  होता है

Image Credit: pinterest

वेट  गेन 

पानी पीने का सही समय खाने से पहले पानी पीकर डाइजेशन सिस्टम को तैयार करते हैं जिससे भोजन अच्छे से डाइजेस्ट हो पाए 

Image Credit: pinterest

खाना खाने से 30 मिनट पहले

खाने के बाद अगर प्यास लगे तो कम से कम 10 मिनट इंतजार करें और फिर पानी पिएं

Image Credit: pinterest

खाने के तुरंत बाद  

सोने से ठीक पहलेआपको  पानी पीने से बचना चाहिए  क्योंकि इससे आपकी नींद डिसरप्ट हो सकती है

Image Credit: pinterest

सोने से पहले

ये 4 हेल्थ चेकअप जरूर कराये 40 प्लस लोग, हर छः महीने में
Find out More