Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 22,  2025

पीरियड्स ब्लोटिंग से झट से आराम देंगे ये 5 घरेलू नुस्खे

पीरियड्स से पहले होने वाली ब्लोटिंग, हार्मोनल बदलाव की वजह से एक आम समस्या है, जिसके लिए कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकती हैं:

Image Credit: google

पर्याप्त पानी पीने से कब्ज की प्रोब्लम कम होती है, जो ब्लोटिंग का कारण है.

Image Credit: google

पानी खूब पिएं

कैफीन सूजन और पीएमएस के लक्षणों को बढ़ा सकता है, इसलिए पीरियड्स के दौरान इससे बचें.

Image Credit: google

कैफीन से बचें

सोडियम के ज्यादा होने से पानी जमा होता है और सूजन बढ़ती है, इसलिए नमक कम खाएं.

Image Credit: google

नमक कम करें

फल, सब्जियां, दालें और साबुत अनाज जैसे फाइबर-वाला खाना ब्लोटिंग को कम करता हैं.

Image Credit: google

फाइबर बढ़ाएं

रेगुलर एक्सरसाइज से आंतों की गति तेज होती है, जिससे ब्लोटिंग कम होती है.

Image Credit: google

रेगुलर एक्सरसाइज

अदरक एक एंटी-इंफ्लेमेटरी है, जो डाइजेशन इम्प्रूव करता है और स्टोमच क्रंप को कम करता है.

Image Credit: google

अदरक खाएं

ये जड़ी-बूटियां गैस और ब्लोटिंग से राहत दिलाने में मदद करता है.

Image Credit: google

अजवाइन, सौंफ और पुदीना

स्ट्रेस ब्लोटिंग को बढ़ा सकता है, इसलिए गर्म पानी से नहाना और आराम करना चाहिए.

Image Credit: google

स्ट्रेस कम करें

यहां दिए तरीको से ब्लोटिंग से आराम मिल सकता है, लेकिन अगर ज्यादा प्रोब्लम हो तो चिकित्सक से सलाह लें.

Image Credit: google

ध्यान दें

सालों से जमी बदन की टैनिंग मिनटों में हटाएं, घर पर ट्राय करें ये जबरदस्त बॉडी मास्क
Find out More