Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 15,  2025

गले की खराश और कफ दूर करने के 10 नेचुरल, घरेलू और असरदार नुस्खे

हनी गले को रिलीफ देता है और कफ़ कम करता है। इसे वार्म वाटर पानी या हर्बल टी में मिक्स करके पी सकते है

Image Credit: pinterest

हनी एंड वार्म वाटर

 जिंजर में सूजन कम करने वाले प्रोपर्टी होते हैं। जिंजर को बोयल  करके टी बनाकर पीने से रिलीफ मिलती है

Image Credit: pinterest

जिंजर टी

हल्दी में एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टी होती हैं। सोने से पहले गर्म दूध में हल्दी मिलाकर पीने से रिलीफ मिलता है

Image Credit: pinterest

टर्मरिक मिल्क

नमक के पानी से गरारे करने से गले की स्वेलिंग कम होती है और इन्फेक्शन से लड़ने में हेल्प मिलती है

Image Credit: pinterest

गार्गल विद साल्ट वाटर

स्टीम लेने से रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट में जमा म्यूकस बाहर निकलता है और कंजेशन से रिलीफ मिलती है

Image Credit: pinterest

स्टीम लेना

बोडी को वायरस से लड़ने के लिए रिलीफ और पर्याप्त नींद बहुत जरूरी है, ताकि बोडी बैक्टीरिया से फाइट कर सके

Image Credit: pinterest

रेस्ट करें

 शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए खूब सारा पानी और लिक्विड पिएं, जैसे कि गर्म सूप या हर्बल टी

Image Credit: pinterest

ड्रिंक प्लेंटी वाटर

गर्म पानी, साफ़ शोरबा, या हर्बल चाय जैसे गर्म लिक्विड गले को मोइस्ट रखते हैं और इरीटेशन को शांत करते हैं

Image Credit: pinterest

कंजप्शन ओफ होट बेवरेजेस

 अजवायन में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल प्रोपर्टी होते हैं। इसे चाय में मिलाकर पीने से कफ में रिलीफ मिलता है

Image Credit: pinterest

यूज़ अजवायन

गार्लिक में एंटीओक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टी होते हैं। लहसुन गर्म करके ओयल बनाकर चेस्ट एंड थ्रोट पर मसाज करने से रिलीफ मिलता है

Image Credit: pinterest

गार्लिक ओयल

डेली खजूर खाना सेहत के लिए सही या गलत, जानिए इसका असली सच
Find out More