Diabetes Patients के लिए कितना फायदेमंद है नींबू और उसका पानी?

Image Credit: Canva

by Roopali Sharma | APR 07,  2025

Image Credit: Canva

डायबिटीज एक Metabolic डिसऑर्डर है. डायबिटीज होने पर या तो बॉडी पर्याप्त  इंसुलिन नहीं बना पाती है, इसे Type 1 Diabetes कहा जाता  है

Image Credit: Canva

डायबिटीज होने पर कुछ भी खाने-पीने से पहले कई बातों को ध्यान में रखना जरूरी होता है. खानपान में जरा सी लापरवाही शुगर के लेवल को बढ़ा सकती है

Image Credit: Canva

कई लोग अपने दिन की शुरुआत नींबू पानी पीकर करते हैं. नींबू बॉडी को हाइड्रेट करने के साथ-साथ और भी कई फायदे पहुंचाता है

Image Credit: Canva

लेकिन क्या डायबिटीज के मरीजों को नींबू पानी पीना चाहिए? आइए जानते हैं नींबू के रस का ब्लड शुगर लेवल पर कैसा असर पड़ता है

Image Credit: Canva

डायबिटीज के मरीजों के लिए नींबू पानी सुपरफूड है. नींबू  में Vitamin C की मात्रा ज्यादा होती है, जो डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद है

Image Credit: Canva

नींबू एक कम Glycemic Index वाला फूड है. अगर आप अपनी डाइट में नींबू को लेते हैं तो इससे ब्लड शुगर लेवल को कम किया जा सकता है

Image Credit: Canva

डायबिटीज के मरीजों में अक्सर पेट से जुड़ी परेशानियां होती रहती है. ऐसे में इन्हें नींबू का सेवन जरूर करना  चाहिए

Image Credit: Canva

 पाचन को हेल्दी रखने के लिए रोज सुबह खाली पेट नींबू पानी पी कर अपना Metabolism सही कर सकते है 

Image Credit: Canva

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं

Curd से ज्यादा फायदेमंद होती है क्या छाछ?
Find out More