Image Credit: Canva

Curd से ज्यादा फायदेमंद होती है क्या छाछ?

by Roopali Sharma | APR 05,  2025

गर्मी का मौसम चल रहा है. दही और छाछ पीना हर किसी को  पसंद होता है. अक्सर खाने के बाद में लोग ठंडा छाछ या दही का सेवन  करते हैं

Image Credit: Canva

दोनों से शरीर को ठंडक मिलती है. हालांकि, दही से ही बनने वाला छाछ गर्मी में आपको कूल रखने में ज्यादा हेल्प  करता है

Image Credit: Canva

अगर आप नहीं जानते कि गर्मी में आपके लिए कौन ज्यादा अच्छा और फायदेमंद (Curd Vs Buttermilk) है तो चलिए जानते हैं

Image Credit: Canva

दही और छाछ Probiotics हैं, जो आंत में Good Bacteria को जन्म देने का काम  करते हैं

Image Credit: Canva

लेकिन , जब बात डाइजेशन की आती है तब छाछ ज्यादा बेहतर और काम का बन जाता है.  छाछ पाचन को और भी बेहतर बनाता है

Image Credit: Canva

छाछ में विटामिन अच्छी मात्रा में पाए जाते हैं. चिलचिलाती गर्मी  में भी ये शरीर को ठंडा रखते हैं. इसे पीने से बॉडी का टेंपरेचर सही बना रहता है

Image Credit: Canva

गर्मी के दिनों में दही कम और मट्ठा यानी छाछ ज्यादा पीना चाहिए. मसालेदार छाछ पीना और भी ज्यादा टेस्टी और हेल्दी होता है

Image Credit: Canva

दही और छाछ दोनों ही हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं. लेकिन, इनके बीच का अंतर जानना ज़रूरी है ताकि आप तुलना कर सकें 

Image Credit: Canva

अब Confused होने की बजाय मौसम के हिसाब से दही और छाछ का सेवन कर सकते हैं

Image Credit: Canva

Orange Peels से घर पर ऐसे बनाएं Vitamin C Face Serum
Find out More