Image Credit: Canva

इस कोलेस्ट्रॉल लेवल पर बन जाता है खतरा Heart Attack का

by Roopali Sharma | mar 27,  2025

हमारे शरीर को हेल्दी सेल्स  के निर्माण के लिए कोलेस्ट्रॉल की जरूरत होती है, लेकिन कोलेस्ट्रॉल अगर बढ़ जाए तो हार्ट डिजीज का जोखिम बढ़ सकता है

Image Credit: Canva

हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या कई बार जेनेटिक कारणों से भी हो सकती है. अधिकतर  लोगों में यह परेशानी अनहेल्दी लाइफस्टाइल की वजह से होती है

Image Credit: Canva

बैड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने पर गुड कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम हो जाता है. इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ने लगता है

Image Credit: Canva

 स्वस्थ रहने के लिए हेल्दी कोलेस्ट्रॉल शरीर के लिए जरूरी होते है. लेकिन रोजाना कितना कोलेस्ट्रॉल हमारे हेल्थ के लिए जरूरी है इस बारे में हम विस्तार से बताएंगे

Image Credit: Canva

शरीर में टोटल कोलेस्ट्रॉल 200 mg/dL से कम होना चाहिए. इसे नॉर्मल लेवल माना जाता है. 200 से 239 mg/dL को बॉर्डर लाइन माना जाता है

Image Credit: Canva

गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा 40 mg/dL से ज्यादा होनी चाहिए. 60 mg/dL से तक गुड कोलेस्ट्रॉल हो जाए, तो हार्ट डिजीज का खतरा कम हो जाता है

Image Credit: Canva

अगर Cholesterol को कंट्रोल में रखना है तो एक अच्छी डाइट को फॉलो करना होगा. ताकि आपके शरीर में हेल्दी Cholesterol सही मात्रा  में रहें 

Image Credit: Canva

Cholesterol का बढ़ना बहुत हानिकारक है. समय-समय पर Cholesterol की जांच करवाते रहें और अपना खान-पान संतुलित रखें

Image Credit: Canva

बिना काटे ही 30 सेकेंड में पता चल जाएगा खरबूजा मीठा है या नहीं!
Find out More