Image Credit: Canva
बिना काटे ही 30 सेकेंड में पता चल जाएगा खरबूजा मीठा है या नहीं!
by Roopali Sharma | mar 27, 2025
Image Credit: Canva
गर्मी का मौसम आते ही तरबूज, खरबूजा और आम जैसे फलों की ब्रिकी बढ़ जाती है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग इन फलों का सेवन
करते हैं
Image Credit: Canva
लेकिन अक्सर जब हम बाजार से खरबूजा खरीदते हैं, तो यह अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि वह अंदर से मीठा निकलेगा या फीका
Image Credit: Canva
आज हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे, जिससे आप बिना काटे ही पहचान सकते हैं कि खरबूजा मीठा और खाने लायक है या नहीं
Image Credit: Canva
खरबूज खरीदते समय सबसे पहले इसे दबाकर अच्छे से चेक करें, अगर स्टेम आसानी से दब रहा है तो समझ जाइए कि खरबूजा मीठा है
Image Credit: Canva
अगर खरबूजे की बाहरी परत पीली है और उस पर जाली जैसी हरी धारियां हैं तो यह अंदर से बहुत मीठा और स्वादिष्ट होगा
Image Credit: Canva
अगर खरबूजे से तेज खुशबू आ रही है तो समझ लेना चाहिए कि खरबूजा मीठा होगा, यदि खुशबू हल्की है तो कम मीठा हो सकता है
Image Credit: Canva
खरबूजे का निचला हिस्सा भी देखना चाहिए. ऐसे में खरबूजा अगर नीचे से डार्क है तो समझ जाइए कि यह मीठा है और वह प्राकृतिक रूप से पका हुआ है
Image Credit: Canva
जब खरबूजा खरीदें तो उसके वजन पर भी ध्यान दें क्योंकि मीठा और पका हुआ खरबूजा कम वजनदार होता है. पिलपिला खरबूजा नहीं खरीदें
हो रहे हो पैरों के दर्द से परेशान तो अपनाएं ये 8 घरेलू उपाय
Find out More