Image Credit: Canva

kidney Stone हटाएं इन 6 सटीक उपाय की मदद से!

by Roopali Sharma | APR 04,  2025

खराब खानपान को Stone का एक मुख्य कारण माना जाता है. आजकल अधिकतर लोग पथरी की समस्या का सामना कर  रहे हैं

Image Credit: Canva

जब किसी व्यक्ति को पथरी होती है, तो वह गंभीर दर्द से जूझ सकता है. Kidney Stone का दर्द व्यक्ति की पूरी दिनचर्या तक को प्रभावित कर सकता है

Image Credit: Canva

किडनी स्टोन होने पर डॉक्टर इसका इलाज करते हैं. वहीं, आप कुछ Natural उपायों की मदद से भी किडनी स्टोन का इलाज कर सकते हैं

Image Credit: Canva

Kidney Stone का इलाज करने के लिए आप एक खास तरह के पत्ते का प्रयोग कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस पत्ते के बारे में

Image Credit: Canva

पत्थर चट्टा को किडनी की पथरी के इलाज के रूप में काफी महत्वपूर्ण जड़ी-बूटी के रूप में जाना जाता है.  इसका नाम “Stonebreaker” भी है

Image Credit: Canva

किडनी स्टोन का इलाज करने में पत्थरचट्टा काफी फायदेमंद हो सकता है. इसका सेवन करने के लिए आप कई तरीकों को अपना सकते हैं

Image Credit: Canva

गुनगुने पानी के साथ पत्थरचट्टा का खाली पेट सेवन करें. अगर आप ऐसा नियमित तरीके से करते हैं, तो इससे किडनी स्टोन का इलाज हो सकता है

Image Credit: Canva

पत्थरचट्टा को सूखाकर इसमें सोंठ पाउडर को मिक्स करके गर्म पानी के साथ खाएं. इससे आपका पेट दर्द भी कम हो सकता है

Image Credit: Canva

पत्थरचट्टा के पत्तों का रस निकालकर भी पिया जा सकता है. इसके लिए, तीन से चार पत्तों को एक गिलास पानी के साथ पीस लें

Image Credit: Canva

kidney Stone का इलाज करने के लिए आप इन खास पत्ते का प्रयोग कर सकते  हैं. हालांकि, अगर आपकी स्थिति में सुधार नहीं है, तो डॉक्टर से सलाह जरूर  लें

Image Credit: Canva

7 Daily Habits छीन सकती हैं आपकी आंखों की रोशनी!
Find out More