7 Daily Habits छीन सकती हैं आपकी आंखों की रोशनी!

by Roopali Sharma | APR 03,  2025

Image Credit: Canva

Image Credit: Canva

आंखें हमारे शरीर के सबसे नाजुक अंगों में से एक हैं. हमारी आंखें हमें इस खूबसूरत दुनिया को देखने में मदद करती हैं

Image Credit: Canva

इसलिए जरूरी है कि हम अपनी आंखों का खास ख्याल रखें, लेकिन हमारी कुछ आदतें इनके लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकती हैं

Image Credit: Canva

आइए जानते हैं, हमारी Lifestyle की ऐसी कौन कौन सी आदतें हैं, जिनसे हमारी आंखों को परेशानी हो सकती है

Image Credit: Canva

लंबे समय तक कंप्यूटर और मोबाइल  जैसी स्क्रीन पर काम करने से आपकी आंखों को नुकसान पहुचता है

More Screen Time

Image Credit: Canva

ज़्यादातर लोगों की आंखें नींद की कमी की वजह से लाल रहती है. अच्छी नींद लेने से आंखों को आराम मिलता है

Sleep Deprivation

Image Credit: Canva

इसकी कमी की वजह से हमारी आंखों की रोशनी कम होना या अन्य दूसरी परेशानियां भी हो सकती हैं

Vitamin-A Deficiency

Image Credit: Canva

डाइट का सही ना होना आपकी आंखों को भी नुकसान पहुंचाता है. जैसे कि बैलेंस डाइट ना लेना और अनहेल्दी फैट्स का सेवन आदि 

Improper Diet

Image Credit: Canva

स्मोकिंग आपकी आंखों को भी नुकसान पहुंचा सकता है. स्मोकिंग करने से स्मोक आंखों में जाता रहता है जिससे आंखें ड्राई होने लगती है

Smoking

Image Credit: Canva

लंबे वक्त तक Contact Lenses लगाए रखने से आपको आंखों में खुजली, बेचैनी और पिंक आई जैसी समस्याएं हो सकती है

Contact Lenses Use

Image Credit: Canva

आंखों को स्वस्थ रखने के लिए ध्यान रखें कि रात को सोने से पहले मेकअप जरूर साफ कर लें ताकि ये आपकी आंखों को नुकसान ना पहुंचाए

Special Tips

Boys पाएं Salon सा Look घर पर ही इन 6 टिप्स की मदद से!
Find out More