Image Credit: Canva

Boys पाएं Salon सा Look घर पर ही इन 6 टिप्स की मदद से!

by Roopali Sharma | APR 03,  2025

महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों की त्वचा ज्यादा सख्त होती है लेकिन सही Skin की जरूरत उसे भी पड़ती है

Image Credit: Canva

महिलाएं स्किन की सही केयर कर लेती हैं लेकिन पुरुष बिजी लाइफ से Skin Care का समय नहीं निकाल पाते

Image Credit: Canva

पुरुष भी अपना Skin Care मिनटों में कर सकते हैं और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगेगा. नहाने से पहले बस 5 मिनट निकाल लें

Image Credit: Canva

आज हम आपको Mens के लिए फेशियल करने के 4 आसान स्टेप्स बताते हैं. इनकी मदद से आप हफ्ते में एक बार Facials जरूर कर सकते हैं

Image Credit: Canva

सबसे पहले चेहरे को अच्छे फेस वॉश से साफ करें. फेशियल का पहला स्टेप है क्लींजिंग. इससे पोर्स खुलेंगे और मैल साफ होगी

Image Credit: Canva

Step:1 

फेशियल का दूसरा स्टेप है Exfoliation. आप त्वचा को एक्सफोलिएट करने के लिए स्क्रब या दही, शहद, नींबू से कर सकते हैं

Image Credit: Canva

Step: 2

फेस मास्क लगाना न भूलें. आप मुल्तानी मिट्टी में एलोवेरा जेल मिला लें. इसे चेहरे पर लगाएं. इससे चेहरा क्लीन होगा

Image Credit: Canva

Step: 3

मॉइश्चराइजर से चेहरे पर नमी आती है और ये फेशियल का चौथा स्टेप है. मॉइश्चराइजर लगाकर ऐसे ही छोड़ दें

Image Credit: Canva

Step: 4

अगर आप दिनभर बाहर काम करते हैं तो सनस्क्रीन जरूर लगाएं. मॉइस्चराइजर के बाद ही सनस्क्रीन लगाना चाहिए

Image Credit: Canva

Sunscreen 

इस प्रॉसेस को आप हफ्ते में एक बार कर सकते हैं. इसके अलावा रोजाना अच्छे फेस वॉश से फेस क्लीन करते रहें

Image Credit: Canva

Special Tips

इन Vitamins की कमी बढाती है Heart Attack का खतरा!
Find out More