इन Vitamins की कमी बढाती है Heart Attack का खतरा!
by Roopali Sharma |
APR
03, 2025
Image Credit: Canva
Image Credit: Canva
हार्ट यानी दिल हमारे शरीर का सबसे जरूरी अंगों में से एक है. यह पूरे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बनाए रखता है
Image Credit: Canva
हमारे शरीर में कुछ कुछ
Nutrients
की कमी से हार्ट कमजोर होने लगता है. आइए जानते हैं कौन से पोषक तत्व की कमी हार्ट के लिए हानिकारक है
Image Credit: Canva
इसकी कमी से
Bad Cholesterol
बढ़ सकता है. जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है
Omega-3 Fatty Acids
Image Credit: Canva
मैग्नीशियम दिल की मांसपेशियों को सही तरीके से काम करने में मदद करता है. इसकी कमी से दिल की धड़कन असामान्य हो सकती है
Magnesium
Image Credit: Canva
शरीर में ब्लड सर्कुलेशन के लिए आयरन बहुत जरूरी है. हार्ट फ़ेलियर के लगभग 50% मरीज़ों में आयरन की कमी होती है
Iron
Image Credit: Canva
पोटेशियम शरीर में सोडियम के प्रभाव को कम करता है. इसकी कमी से दिल के दौरे का खतरा बढ़ सकता है
Potassium
Image Credit: Canva
CoQ10 एक
Antioxidants
है, जो दिल के सेल्स को एनर्जी देता है. इसकी कमी से दिल की फंक्शनिंग पर असर पड़
सकता है
CoQ10
Image Credit: Canva
Vitamin D दिल की नसों की मजबूती के लिए जरूरी है. इसकी कमी से दिल की धड़कन Restrict कर सकती है
Vitamin D
Image Credit: Canva
अगर आप इनमें से किसी पोषक तत्व की कमी महसूस कर रहे हैं, तो अपने भोजन में बदलाव करें और पोषक तत्वों से भरपूर चीजों का सेवन करें
Healthy Tips
Natural Sunscreen का काम करती है घर पर रखी ये 8 चीजें
Find out More