Image Credit: Canva

लिवर को मजबूत बनाने के 8 सबसे आसान घरेलू उपाय

by Roopali Sharma | mar 25,  2025

खानपान का ध्यान ना रखने और खराब जीवनशैली के कारण फैटी लिवर की दिक्कत हो सकती है

Image Credit: Canva

फैटी लिवर होने पर लिवर में टॉक्सिंस जम जाते हैं जिससे  स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की संभावना बढ़ने लगती है

Image Credit: Canva

ऐसे में यहां जानिए किस तरह कुछ बातों को ध्यान में रखकर लिवर को डिटॉक्स किया जा सकता है और फैटी लिवर की दिक्कत से छुटकारा पाया जा सकता है

Image Credit: Canva

 अगर आप पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहेंगे तो इससे लिवर में जमे Toxins Filter होकर निकलने लगेंगे. ऐसे में  दिनभर में  7 से 8 गिलास पानी  पीते रहें

Image Credit: Canva

Stay Hydrated

लिवर को डिटॉक्स करने के लिए खानपान में पौटेशियम से भरपूर फूड्स शामिल करने भी जरूरी होते हैं

Image Credit: Canva

Potassium Rich Vegetables

कॉफी लिवर डैमेज को कम करने में मदद करता है. कॉफी कई अन्य क्रॉनिक लिवर डिजीज से बचने में भी मदद करता है

Image Credit: Canva

Coffee

चुकंदर Antioxidants से भरपूर होता है, जो लिवर को डैमेज होने से बचाने में मदद करते हैं. साथ ही लिवर हेल्थ को बढ़ावा देता है

Image Credit: Canva

Beetroot

खीरे का जूस हाइड्रेटिंग होता है और शरीर को पानी की कमी को पूरा करता है. इस वजह से ये शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालने में भी मदद करता है

Image Credit: Canva

Cucumber Juice

ज्यादा शराब पीने से लिवर डैमेज होने लगता है, जिसकी वजह से Liver Cirrhosis हो सकता है

Image Credit: Canva

Don’t Drink Alcohol

तनाव की वजह से इंफ्लेमेशन बढ़ता है, जो लिवर पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है, इसलिए स्ट्रेस मैनेजमेंट करें

Image Credit: Canva

Stress Management

Antioxidants से भरपूर इन 8 चीजों को डाइट में शामिल जरूर करें
Find out More