Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jul  17,  2025

घर में मलाई से घी कैसे बनाएं!

मलाई से घी बनाने की आसान विधि—15 पॉइंट्स में

Image Credit: Pinterest

रोज़ दूध उबालने के बाद जमी हुई मलाई निकालकर एक साफ बर्तन में फ्रिज में जमा लें।

Image Credit: Pinterest

मलाई इकट्ठा करें

घी बनाने के लिए कम से कम 500 ग्राम या 1 लीटर मलाई इकट्ठा करें।

Image Credit: Pinterest

पर्याप्त मात्रा

फ्रिज की मलाई को प्रयोग करने से 1-2 घंटे पहले बाहर निकालें।

Image Credit: Pinterest

मलाई कमरे के तापमान पर लाएं

मलाई को एक बड़े बर्तन में डालें।

Image Credit: Pinterest

फेटने के लिए तैयार करें

मलाई में 1/4 कप ठंडा पानी मिलाएं—यह मक्खन अलग करने की प्रक्रिया में मदद करेगा।

Image Credit: Pinterest

थोड़ा पानी डालें

मलाई को मिक्सर/हैंड ब्लेंडर या मथानी से अच्छी तरह फेंटें।

Image Credit: Pinterest

मिक्सर या मथनी का उपयोग करें

कुछ देर में मलाई से मक्खन अलग होने लगेगा और छाछ बनकर अलग हो जाएगी।

Image Credit: Pinterest

मक्खन अलग करें

मक्खन को पानी से धोते हुए छोटी-छोटी लोइयों के रूप में निकाल लें।

Image Credit: Pinterest

मक्खन इकट्ठा करें

छाछ को अलग बर्तन में ढाल दें, यह भी सेहतमंद होती है।

Image Credit: Pinterest

मिक्सर साफ करें

एक भारी तले के भगौने या कढ़ाई में मक्खन डालें।

Image Credit: Pinterest

मक्खन गरम करें

मक्खन को मध्यम से धीमी आँच पर पकाएं।

Image Credit: Pinterest

धीमी आंच पर पकाएं

पकने पर मक्खन में झाग/फेन बनने लगेगा।

Image Credit: Pinterest

झाग बनना शुरू होगा

घी को छन्नी या मलमल के कपड़े से छानते हुए किसी साफ, सूखे बर्तन या स्टील के डिब्बे में डालें।

Image Credit: Pinterest

छान लें

घी ठंडा होने पर ढक्कन लगाएं और किसी सूखी जगह पर रखें।

Image Credit: Pinterest

ठंडा होने दें व स्टोर करें

इसी तरह आप घर पर ताजगी और शुद्धता से भरा देसी घी बना सकते हैं।

Image Credit: Pinterest

रेट्रो वॉकिंग क्या है ?
Find out More