Image Credit: google

by shradha tulsyan | SEPT 6,  2025

जम गया है कॉफी पाउडर? तो अपना लें ये आसान तरीके जिससे फिर से कर पाएंगे  यूज

मानसून और नमी के कारण कई बार किचन में रखा कॉफी पाउडर जम जाता है और पत्थर की तरह हो जाता है।  

Image Credit: istock

ऐसे जमे कॉफी पाउडर को फेंकने के बजाय इसे फिर से काम में लाना चाहिए, जिससे बचत भी होती है और स्वाद भी बना रहता है।  

Image Credit: istock

सबसे आसान तरीका है कॉफी पाउडर को धूप में फैला कर सूखाना। इससे नमी खत्म हो जाती है और कॉफी फिर से ढीली हो जाती है।  

Image Credit: istock

अगर आप जल्दी करना चाहते हैं, तो इसे पंखे के नीचे या माइक्रोवेव में भी सूखा सकते हैं। सूखने के बाद एयरटाइट कंटेनर में रखें।  

Image Credit: istock

एक और तरीका है जमे कॉफी पाउडर को पानी में मिला कर एक बोतल में भरकर रखना। जब पीना हो तो इसे दूध में मिलाकर पिया जा सकता है।  

Image Credit: istock

जमा कॉफी पाउडर को गर्म तवे पर फैला कर भी आप सूखा सकते हैं। तवा गर्म करके प्लेट को तवे के ऊपर रख दें, कुछ सेकेंड में नमी निकल जाएगी।  

Image Credit: istock

मिक्सर जार में कॉफी पाउडर को डालकर कुछ सेकेंड तक घुमाने से नमी उड़ जाती है और पाउडर दोबारा ढीला हो जाता है।  

Image Credit: istock

जमने की समस्या से बचने के लिए कॉफी को हमेशा एयरटाइट कंटेनर में रखें और गीले चम्मच का इस्तेमाल न करें।  

Image Credit: istock

कॉफी के कंटेनर को ऐसी जगह रखें जहां नमी और हवा का कम संपर्क हो, ताकि पैकेजिंग के अंदर नमी न पहुंचे।  

Image Credit: istock

धीरे-धीरे बढ़ रहा है कान का दर्द? एक्सपर्ट की सलाह से पाएं सुरक्षित राहत
Find out More