Image Credit: freepik

by Roopali Sharma | jul  25,  2025

गोभी पकाने से पहले करें ये काम, नहीं तो पछताएंगे

गोभी को पकाने से पहले अच्छी तरह से साफ करना बहुत ज़रूरी होता है ताकि उसमें छिपे कीड़े, मिट्टी, या कीटनाशक हटाए जा सकें

Image Credit: freepik

10 असरदार उपाय दिए गए हैं जिनसे आप गोभी को अच्छी तरह से साफ कर सकते हैं

Image Credit: freepik

सबसे पहले गोभी की ऊपरी सड़ी या गंदी पत्तिया हटा दें क्योंकि इन पर अक्सर धूल या कीड़े होते हैं

Image Credit: freepik

बाहरी पत्तिया हटा दें

छोटे टुकड़ों में काटें गोभी को छोटे-छोटे फूलों व पत्तो में काट लें ताकि अंदर छिपे कीड़े या गंदगी भी बाहर आ सके

Image Credit: freepik

छोटे टुकड़ों में काटें

काटी हुई गोभी को हल्के गर्म पानी में 5–10 मिनट तक भिगोकर रखें इससे मिट्टी और कीड़े बाहर आ जाते हैं

Image Credit: freepik

गुनगुने पानी में भिगोएं

पानी में 1–2 चम्मच नमक डालें और उसमें गोभी को भिगोएं नमक कीड़े और बैक्टीरिया को हटाने में मदद करता है

Image Credit: freepik

नमक का उपयोग करें

एक बर्तन में पानी लें, उसमें 1 चम्मच सफेद सिरका डालें और गोभी को 10 मिनट भिगोकर रखें इससे बैक्टीरिया निकल जाते हैं

Image Credit: freepik

सिरका (विनेगर) मिलाएं

साफ पानी में आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर गोभी को उसमें भिगोएं यह एक प्राकृतिक क्लीनर की तरह काम करता है

Image Credit: freepik

बेकिंग सोडा डालें

गोभी को 2–3 मिनट के लिए उबालें और फिर ठंडे पानी में डाल दें इससे भी कीड़े मर जाते हैं और गंदगी हटती है

Image Credit: istockphoto

उबालकर साफ करें

अगर गोभी के फूलों या पत्तों में मिट्टी है तो उन्हें हाथ से हल्के से रगड़ें या सब्ज़ी ब्रश का उपयोग करें

Image Credit: istockphoto

ब्रश या हाथ से रगड़ें

भिगोने के बाद गोभी को छान लें और ताजे साफ पानी से दोबारा धो लें ताकि सिरका या नमक निकल जाए

Image Credit: istockphoto

छानकर दोबारा धोएं

गोभी पकाने से पहले हर टुकड़े को ध्यान से देखें कि कहीं कीड़ा या काला भाग तो नहीं है अगर है, तो उसे हटा दें

Image Credit: istockphoto

ध्यान से निरीक्षण करें

अगर आप जैविक गोभी नहीं ले रहे हैं तो साफ-सफाई और भी ज़रूरी हो जाती है क्योंकि उनमें कीटनाशकों की मात्रा ज्यादा हो सकती है

Image Credit: istockphoto

घर पर दाल बनाते समय न करें ये 7 गलतियां
Find out More