Image Credit: Freepik
by Roopali Sharma | sep
6,
2025
क्या है बेस्ट एनर्जी सोर्स दो अंडे या एक रोटी
दो अंडे, एक गेहूं की रोटी की तुलना में एवरेज ज्यादा एनर्जी (कैलोरी) देता हैं, आइये जानते है क्या है बेहतर?
Image Credit: Freepik
दो अंडों में एक गेहूं की रोटी की तुलना में ज्यादा कैलोरी होती है.
Image Credit: Freepik
कैलोरी कंटेंट
अंडे एनर्जी के लिए प्रोटीन और फैट का एक अच्छा सोर्स हैं, जबकि ब्रेड कार्बोहाइड्रेट का.
Image Credit: google
एनर्जी सोर्स
दो अंडों से हाई-क्वालिटी वाला प्रोटीन मिलता है, जो ब्रेड की तुलना में ज्यादा होता है.
Image Credit: google
प्रोटीन कंटेंट
अंडों में नैचुरली फैट होता है, जो एनर्जी देता है, जबकि ब्रेड में फैट कम होता है.
Image Credit: Freepik
फैट कंटेंट
अंडे विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं, जो एनर्जी के साथ नुट्रिएंट्स भी देते हैं.
Image Credit: Freepik
नुट्रिएंट्स
दो अंडे प्रोटीन और फैट का एक सोर्स हैं, जो एक बैलेंस्ड डाइट के लिए जरुरी हैं.
Image Credit: Freepik
बैलेंस्ड डाइट
अंडे में मौजूद प्रोटीन और फैट आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस करने में मदद करते हैं.
Image Credit: Freepik
लंबे समय तक सेटिस्फेक्ट्री
यदि आप ज्यादा एनर्जी और प्रोटीन चाहते हैं, तो दो अंडे, एक गेहूं की रोटी की तुलना में अच्छा ओप्शन हैं
Image Credit: Freepik
हेल्दी ओप्शन
न्यूड लिपस्टिक के ये शेड, स्मूथ ग्लॉसी लिप्स के लिए
Find out More