Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 06,  2025

डैमेज फ्री स्ट्रेट हेयर के लिए ट्राई करें ये 10 नेचुरल ओयल्स

यह लाइट होता है और बालों को बिना स्टिकीनेस स्मूद और शाइनी बनाता है। यह हीट डैमेज से बालों को बचाता है

Image Credit: pinterest

आर्गन ओयल

यह स्कैल्प के नेचुरल ओयल जैसा होता है, जिससे बालों को डीपली मोइश्चर देता है और उन्हें फ्रिज़-फ्री बनाता है

Image Credit: pinterest

जोजोबा ओयल

यह हेयर रूट्स को स्ट्रोंग बनाता है, डैमेज रिपेयर करता है और स्ट्रेट बालों को हेल्दी रखता है

Image Credit: pinterest

कोकोनट ओयल 

विटामिन E से भरपूर आलमंड ओयल बालों को  न्यूट्रिशन   देता है, जिससे वे सिल्की और स्ट्रोंग बनते हैं

Image Credit: pinterest

आलमंड ओयल 

ओलिव ओयल ड्राई हेयर में मोइस्चर  बनाए रखता है और बालों को स्मूद और सिल्की बनाता है

Image Credit: pinterest

ओलिव ओयल 

यह हेयर  ग्रोथ इनक्रीस  और हेयरफाल  रोकने में हेल्प करता  है। इसे किसी कैरियर ओयल में मिलाकर लगाएँ

Image Credit: pinterest

रोज़मेरी ओयल

यह हेयर रूट्स को न्यूट्रिशन  देता है, ग्रोथ बढ़ाता है और समय से पहले ग्रे हेयर को रोकने में हेल्पफुल  है

Image Credit: pinterest

भृंगराज ओयल

यह बालों को थिक  बनाता है, स्कैल्प को मोइस्चर  देता है और हेयरफाल कम करता है

Image Credit: pinterest

कैस्टर ओयल 

स्वीट नीम ओयल डैंड्रफ को कंट्रोल करता है और स्कैल्प को क्लीन  और हेल्दी रखता है

Image Credit: pinterest

स्वीट नीम ओयल

सेसमी ओयल बालों को शायनी  बनाता है और सन रेज़ से होने वाले नुकसान से बचाता है।

Image Credit: pinterest

सेसमी ओयल 

छोटी उम्र में हार्ट अटैक के ये 6 कारण होते है, इनसे रहे दूर
Find out More