Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 20,  2025

सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए, मूली का करें ब्रेकफास्ट और लंच

मूली विटामिन C औरएंटीओक्सीडेंट् से भरपूर होती है। शरीर इम्यूनिटी स्ट्रोग करती है और कोल्ड फ्लू जैसी प्रोब्लम्स से बचाती है

Image Credit: pinterest

इम्यूनिटी बढ़ाए

इसमें हाई फाइबर होता है, जो डाइजेशन को स्मूथ बनाता है। कोन्स्टिपेशन कम करता है और गट हेल्थ इम्प्रूव करता है

Image Credit: pinterest

डाइजेशन सुधारें

मूली लो कैलोरी और हाई फाइबर वाली होती है। ये पेट लंबे समय तक फुल रखती है और एक्स्ट्रा स्नैकिंग रोकती है

Image Credit: pinterest

वेट लोस

मूली में ग्लूकोसिनोलेट्स जैसे सल्फर कंपाउंड्स होते हैं। ये सेल्स को डैमेज से बचाते हैं और कैंसर प्रिवेंशन में हेल्प करते हैं

Image Credit: pinterest

 कैंसर विरोधी

मूली में नैचुरल एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये शरीर की सूजन कम करते हैं और जोइंट पेन में रिलिफ देते हैं

Image Credit: pinterest

इन्फ्लेमेशन कम करे

इसके नैचुरल डीकोंजेस्टेंट गुण बलगम क्लियर करने में मदद करते हैं। कोल्ड, कफ और फ्लू के सिम्प्टम्स कम होते हैं

Image Credit: pinterest

रेस्पिरेटरी रिलीफ

मूली में लगभग 95% वाटर होता है। ये विंटर में भी शरीर को हाइड्रेटेड रखती है

Image Credit: pinterest

हाइड्रेशन बनाए

फाइबर और इंडाइजेस्टिबल कार्बोहाइड्रेट्स डाइजेशन को बूस्ट करते हैं। ये हेमोरोइड्स के सिम्प्टम्स कम करने में मदद करते हैं।

Image Credit: pinterest

पाइल्स में रिलीफ

मूली शरीर के मेटाबोलिज्म को इम्प्रूव करती है। इससे बोडी के इंटर्नल फंक्शन्स स्मूथ रहते हैं

Image Credit: pinterest

मेटाबोलिज्म बढ़ाए

मूली के लीव्स में कैल्शियम, मैग्नीशियम और फोस्फोरस होते हैं। ये हड्डियों को स्ट्रोग़ और हेल्दी रखने में मदद करते हैं

Image Credit: pinterest

बोन्स को स्ट्रोग़

डाईबेटिक पेशेंट भी ले सकते हैं मीठे का मजा इस रेसिपी के साथ
Find out More