Image Credit: google

by Roopali Sharma | OCT 13,  2025

सांस फुलाने वाली कसरत करेगी प्री-डायबिटीज रिवर्स, ऐसे करें एक्सरसाइज

सांस फुलाने वाली कसरत करके आप प्री-डायबिटीज को रिवर्स कर सकते हैं, आइये जानते है किस तरह का व्यायाम करना चाहिए:

Image Credit: google

एक्सरसाइज करने से मसल्स सेल्स इंसुलिन के प्रति अधिक रिस्पोंसिव हो जाती हैं.

Image Credit: google

एक्सरसाइज कैसे मदद करता है

फिजिकल एक्टिविटी से एक्सरसाइज के दौरान और बाद में भी ब्लड शुगर लेवल कम होता है.

Image Credit: google

ब्लड शुगर कम करता है

एक्सरसाइज से पेट के आसपास का एक्सेस फैट कम होती है, जो इंसुलिन रेजिस्टेंस से जुड़ी होती है.

Image Credit: google

बैली फैट घटाता है

शरीर के वजन का केवल 5-7% कम करने से टाइप 2 डायबिटीज का रिस्क काफी कम हो सकता है.

Image Credit: google

एक्सेस वेट कम करता है

हर हफ्ते कम से कम 150 मिनट कम इंटेन्सी वाले एरोबिक एक्सरसाइज का लक्ष्य रखें.

Image Credit: google

एरोबिक एक्सरसाइज

अगर आप रेगुलर एक्सरसाइज नहीं करते हैं, तो धीरे-धीरे शुरू करें और समय के साथ इंटेन्सी बढ़ाएं.

Image Credit: google

धीरे-धीरे शुरुआत करें

कोई भी नई एक्सरसाइज स्टार्ट करने से पहले, अपने चिकित्सक से सलाह लें

Image Credit: google

चिकित्सक से सलाह लें

सबसे जरुरी बात यह है कि आप ऐसी एक्सरसाइज चुनें जिसका आप आनंद लेते हैं.

Image Credit: google

आदत बनाएं

पैसों की बारिश करने वाला यह पौधा, इस तरह लगाएं मुख्य द्वार पर
Find out More