Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 30,  2025

दस गुना तेजी से बढ़ेंगे बाल सिर्फ इन पानी के 1 हफ्ते इस्तेमाल से

बालों की ग्रोथ के लिए चावल का पानी एक एन्सिएंट और इफेक्टिव रेमेडी है, आइये जानते है इसके फायदे और लगाने का तरीका:

Image Credit: pinterest

चावल के पानी में अमीनो एसिड होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और नए बालों को उगने में मदद करते हैं

Image Credit: pinterest

अमीनो एसिड से भरपूर

इसमें इनोसिटोल नाम का कार्बोहाइड्रेट होता है, जो डैमेज बालों की अंदर से प्रोटेक्ट करता है और उन्हें टूटने से बचाता है

Image Credit: pinterest

इनोसिटोल की प्रजेंस

फर्मेंटेड चावल का पानी स्कैल्प के पीएच लेवल को बैलेंस रखता है, जिससे बाल हेल्दी रहते हैं

Image Credit: pinterest

स्कैल्प का पीएच बैलेंस

यह विटामिन B, C और E का बेहतरीन सोर्स है, जो स्कैल्प के नौरीशिंग और बालों को बढ़ाने के लिए जरुरी हैं

Image Credit: pinterest

विटामिन का स्टोरहोर्स

इसके नियमित इस्तेमाल से बालों का इलास्टिसिटी बढ़ती है, जिससे कंघी करते समय बाल कम झड़ते हैं

Image Credit: pinterest

इलास्टिसिटी बढ़ाना

चावल का पानी बालों की क्यूटिकल को बंद करता है, जिससे बालों में नेचुरल शाइन और सोफ्टनेस आती है

Image Credit: pinterest

नेचुरल शाइन

इसमें मौजूद मैग्नीशियम और जिंक जैसे मिनरल्स स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को सुधारते हैं, जो हेयर ग्रोथ को बढ़ाता है

Image Credit: pinterest

मिनरल्स

यह एक नेचुरल कंडीशनर की तरह काम करता है, जो बालों को उलझने से रोकता है और उन्हें घना दिखाता है

Image Credit: pinterest

कंडीशनिंग इफेक्ट

चावल को 30 मिनट भिगोकर उसका पानी छान लें, इसे शैम्पू के बाद बालों पर लगाएं, 15-20 मिनट छोड़ें और धो लें

Image Credit: pinterest

इस्तेमाल का तरीका

आलू पसंद करने वालों के लिए आ गई खुशखबरी, वेट लॉस करने के लिए
Find out More